साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 10 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।
“साथ-साथ कार्यक्रम” के तहत परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना द्वारा 10 परिवारों के मध्य कराया गया सुलह समझौता।
आज दिनांक 29 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन में चलाये जा रहे ‘साथ-साथ’ कार्यक्रम (टूटते परिवार को जोडने की एक पहल) के आयोजन में आज परिवार परामर्श केन्द्र महिला थाना जनपद संतकबीरनगर पर प्रभारी निरीक्षक महिला थाना सुश्री सरोज शर्मा एवं नियुक्त सदस्य श्री रिफातुल्लाह अंसारी के अध्यक्षता में 10 मामले आये । जिनमें सुलह समझौता करवाया गया ।
1.प्रथम पक्ष – रुबी पुत्री तीर्थराज पता देवरिया गंगा थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – दिलीप पुत्र सर्वजीत साकिन मुड़ाहीकला थाना रुधौली जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
2.प्रथम पक्ष – संगम पत्नी माखनलाल साकिन रेऊरी थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – माखनलाल पुत्र बोसमैन साकिन रेऊरी थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
3. प्रथम पक्ष – जूही चौधरी पुत्री दीलिप चौधरी ग्राम-अरौली खुर्द थाना- सिकरीगंज जनपद-गोरखपुर व द्वितीय पक्ष – करन चौधरी पुत्र रामनयन चौधरी साकिन गौसपुर थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
4. प्रथम पक्ष – सहाउ पुत्र स्व0 बसावन निवासी भगवानपुर थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – सूरज उर्फ सरवन पुत्र रामभगोल ग्राम डुमरिया बाबू थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
5. प्रथम पक्ष – अनीशा पुत्री श्रीराम निवासी जंगल दशहर रेहरवा थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – विरेन्द्र निवासी कुशहरा केवटली थाना बेलहरकला जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
6. प्रथम पक्ष – अंजली पत्नी जितेन्द्र साकिन शादीगंज थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – संजीव कुमार ,सुजीत कुमार पुत्रगण तेजई प्रसाद साकिन शादीगंज थाना को0 खली0 जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
7. प्रथम पक्ष – सविता पत्नी बाबूलाल पुत्री हरिराम साकिन पैलीखास थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – बाबूलाल पुत्र चन्द्रबली निवासी कुर्सिया थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
8. प्रथम पक्ष – साधना पत्नी राजेन्द्र उर्फ रक्षा साकिन ढोढया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – राजेन्द्र पुत्र रामचन्दर साकिन ढोढया थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
9. प्रथम पक्ष – खालिद अहमद पुत्र नसीरुद्धीन साकिन उसरा शहीद थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – मुस्कान पुत्री अबूशाह साकिन बाघनगर थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया ।
10. प्रथम पक्ष – दुबरी पत्नी भाने निवासी डुमरिया थाना दुधारा जनपद संतकबीरनगर व द्वितीय पक्ष – राजकमल पुत्र राजकिशोर निवासी बगहिया थाना को0 खलीलाबाद के मध्य पारिवारिक विवाद के कारण इनका रिश्ता टूटने की कगार पर था दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने के उपरान्त दोनों पक्ष एक साथ खुशी – खुशी रहने को तैयार है । दोनो पक्षों मे आपसी सहमति से सुलह समझौता कराया गया।
