रिसिया तेज आंधी मे मकान पर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे परिजन, हजारों का नुकसान
रिसिया तेज आंधी मे मकान पर गिरा पेड़ बाल-बाल बचे परिजन, हजारों का नुकसान
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया-बहराइच। रिसिया थाना क्षेत्र के सुकईपुरवा मे बुधवार देर रात आई आंधी मे एक पेड़ मकान पर भरभराकर गिर गया जिससे मकान बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत थी की इस घटना मे कोई जनहानि नही हुई है। इस घटना मे हजारों रूपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।
रिसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बलभद्रपुर के मजरा सुकईपुरवा निवासी जिला प्रकाश के मकान के बगल मे एक पुराना पेंड लगा हुआ था। बुधवार व गुरूवार की मध्य रात्रि मे आये धूल भरी तेज आंधी मे पेड़ भरभरा कर मकान पर ही गिर गया। पेड़ गिरने की आवाज से परिजन घर से निकल कर बाहर भागे तो देखा की पेड़ उनके मकान पर गिरा पड़ा था। पेड़ गिरने से मकान का ऊपरी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। फिलहाल इस घटना मे कोई जन हानि तो नही हुई लेकिन मकान क्षतिग्रस्त होने से हजारो रूपये का नुकसान हो गया। पीडित ने बताया समय रहते सभी लोग घर से न निकले तो बड़ा हादसा हो सकता था।
