पुरानी रंजिश को लेकर गोल बंद होकर पीड़िता के घर पर चढ़कर किया मार- पीट
Oplus_16908288
पुरानी रंजिश को लेकर गोल बंद होकर पीड़िता के घर पर चढ़कर किया मार- पीट।
विपक्षियों पर झगड़े के दौरान कपड़े फाड़ने तथा छेड़खानी करने का पीड़िता ने लगाया आरोप।
विपक्षियों द्वारा मारपीट के दौरान पीड़िता का मंगलसूत्र व उसके लड़के का ओम बना दो अदद सोने का माला छीनने का पीड़िता ने लगाया आरोप।
ब्यूरो रिपोर्ट- के0 पी0 मौर्य
संत कबीर नगर –
आज दिनांक 23 दिसंबर 2025 को मेहदावल थाना अंतर्गत ग्राम बरईपुर पोस्ट पचनेउरी में पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षियों द्वारा घर पर चढ़कर मारपीट करने तथा पीड़िता के कपड़े फाड़ने व अश्लील हरकत करने और मारपीट के दौरान मंगलसूत्र छीनने तथा पीड़िता के लड़के के गले में पहने ओम बने दो अदद सोने का माला छीन लेने के संबंध में , तथा थाना मेहदावल में प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी मेहदावल पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज ना करने को लेकर पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
आपको बताते चले की पीड़िता अजोरमती पत्नी जग मूरत मौर्य ग्राम बरईपुर पोस्ट पच नेउरी थाना मेहदावल जनपद संत कबीर नगर की निवासिनी है दिनांक 20 दिसंबर 2025 को समय करीब 5:00 बजे पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी गण रामचंद्र मौर्य पुत्र तीरथ, कौशल्या पत्नी रामचंद्र मौर्य, तारा पत्नी ओमप्रकाश, रीतू पुत्री रामचंद्र मौर्य सभी लोग एक साथ गोल बंद होकर मां बहन की गंदी गालियां देते हुए लाठी डंडा लेकर पीड़िता के दरवाजे पर चढ़ गए। पीड़िता ने जब गाली का विरोध किया तो सभी लोग घर में घुसकर उसे पटक कर लात, मुक्का डंडों से मारने पीटने लगे इसी दौरान रामचंद्र मौर्य द्वारा पीड़िता का ब्लाउज फाड़ गया तथा उसके साथ अश्लील हरकत की गई। शोर सुनकर बीच बचाव करने के लिए पीड़िता का लड़का लवकुश पुत्री इंद्रावती और गांव के रामसूरत मौर्य पुत्र जगन्नाथ, चंद्रिका गुप्ता पुत्र किशुन देव आए विपक्षी रामचंद्र मौर्य बीच बचाव करने पहुंचे।
पीड़िता की सोने का मंगलसूत्र और पीड़िता के पुत्र लवकुश का दो आदत सोने का ओम बना माला छीन लिया।
लोगों के द्वारा बीच बचाव करने पर पीड़िता की जान बच पाई लेकिन बीच बचाव करने में पीड़िता के पुत्र तथा पुत्री को भी काफी चोटे आई।
विपक्षी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
पीड़िता ने घटना की लिखित सूचना थानाध्यक्ष मेहदावल को दिया।थाना मेहदावल द्वारा पीड़िता की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई और ना ही डॉक्टरी मुआयना के लिए आदेश दिया गया और थाने से भगा दिया गया। जिसको लेकर आज पीड़िता पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय की गुहार।
