पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह का किया गया आयोजन।

*पुलिसकर्मियों के विदाई समारोह का किया गया आयोजन।*
*संत कबीर नगर -* आज दिनांक 31दिसंबर 2024 को जनपद संतकबीरनगर में तैनात 1. निरी0ना0पु0 श्री कृष्णदेव सिंह 2. उ0नि0ना0पु0 श्री रामउग्रह 3. उ0नि0एल0आई0यू0 श्री प्रेमचन्द मिश्र 4. हे0का0ए0पी0 श्री नरेन्द्र सिंह 5. हे0का0डी0आर0 चन्द्रशेन त्रिपाठी 6. अनुचर श्री राममिलन सिंह अपनी-अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर पुलिस सेवा से सेवानिवृत्त हुए । इस अवसर पर पुलिस लाइन संतकबीरनगर सभागार कक्ष में विदाई समारोह का आयोजन किया गया । पुलिस अधीक्षक सन्तकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* द्वारा सभी सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को अंग वस्त्र देकर व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया तथा प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर उनके सुखमय जीवन व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई व सम्मानपूर्वक सरकारी वाहनों में बैठाकर विदा किया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर सुशील कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक रजनीकांत ओझा सहित अन्य अधिकारी / कर्मचारीगण मौजूद रहे ।