प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये 18वीं किसान सम्मान निधि का किया गया प्रसारण

प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये 18वीं किसान सम्मान निधि का किया गया प्रसारण
*संत कबीर नगर – उप कृषि निदेशक डॉ0 राकेश कुमार सिंह ने बताया है कि मा0 प्रधानमंत्री जी द्वारा महाराष्ट्र के ग्राम वाशिम में किसान सम्मेलन अंतर्गत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त जारी किए जाने का सजीव प्रसारण जनपद के सभी विकासखंडों, उपनिदेशक कृषि कार्यालय एवं कृषि विज्ञान केंद्र पर किसानों के मध्य दिखाया गया। जिसमें जनपद के कुल 208000 किसानों को सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त किसानों ने इसका सीधा प्रसारण अपने मोबाइल पर भी देखा। कार्यक्रम के दौरान कई किसानों के मोबाइल पर सम्मान निधि की किस्त प्राप्त होने का संदेश प्राप्त हुआ जिससे किसानों के मध्य उत्साह की लहर देखी गई।
उन्होंने बताया कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत लाभार्थियों को वर्ष में ₹2000 की तीन किस्तें कुल ₹6000 दी जाती है, जिससे किसान अपनी खेती किसानी की छोटी मोटी जरूरत को पूरा करते हैं। वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई शीघ्र ही प्रारंभ हो जाएगी, ऐसी दशा में किसानों को यह धनराशि उन्हें बीज, कीटनाशक, खेत की तैयारी इत्यादि कार्यों को किए जाने में सुविधा प्रदान करेगी।