पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली की पत्नी का निधन

पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली की पत्नी का निधन
मगहर । संतकबीरनगरसमाजवादी पार्टी संतकबीरनगर के पूर्व जिलाध्यक्ष गौहर अली की पत्नी का शुक्रवार को निधन हो गया। इसकी जानकारी होते ही उनके शुभ चिन्तकों रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गई। इस दुख की घड़ी में लोगो ने उनके घर पहुंच कर उनके दुख को साझा कर उन्हे ढ़ाढस बंधाया। इनकी पत्नी के निधन जफीर अली करखी, एजाज अहमद, निसार अहमद, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मो. अहमद खान, मो. शमसेर खान, प्रधानाचार्य मोहिबुल्लाह, मनव्वर हुसेन, सैय्यद फिरोज अशरफ आदि ने दुख का इजहार किया है।