फरियादी के जमीन पर अवैध कब्जा डीएम को दिया ज्ञापन

*फरियादी के जमीन पर अवैध कब्जा डीएम को दिया ज्ञापन ।*
*रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य।*
*संत कबीर नगर* धनघटा तहसील अंतर्गत ग्राम नवान खुर्द पोस्ट उमरिया बाजार, निवासी निसार अहमद वालिद मोहम्मद हसन के जमीन पर खुशनुमा पत्नी अमजद रजा व रमजान द्वारा अवैध तरीके से अतिक्रमण कर लिया गया है। मोहम्मद हसन द्वारा मना करने पर लड़ाई फौजदारी पर आमादा हो जाते हैं और मैं झगड़ा फसाद करने में सक्षम नहीं हूं। अतः उक्त समस्या के समाधान हेतु तहसील दिवस में मेरे द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया जिसको आई0जी0आर0एस0 के पोर्टल पर शिकायत संख्या 30094 223000 936 के तहत दर्ज हुआ। जिसका निस्तारण संबंधी राजस्व कर्मियों द्वारा यह लिखकर किया गया कि फसल काटने के बाद सीमांकन की कार्रवाई की जाएगी। वर्तमान में फसल कट चुकी है इसके बावजूद भी राजस्व कर्मीयो को उपरोक्त गाटा के पैमाईश की अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई ।अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि गाटा संख्या 98 स्थित मौजा- थुरंडा, टप्पा – अमानाबाद का पैमाइश करा के अवैध अतिक्रमण से मुक्त कराकर कब्जा दिलाने की कृपा करें।