पीस कमेटी की बैठक में भाईचारे का पर्व है ईद, मिलजुल कर मनाने की अपील

*पीस कमेटी की बैठक में भाईचारे का पर्व है ईद, मिलजुल कर मनाने की अपील*
*संतकबीर नगर । मगहर*खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी परिसर में बृहस्पतिवार की शाम को चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में अलविदा व ईद के पर्व को लेकर शांति कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में सम्भ्रान्त लोगों ने हिस्सा लेकर भाईचारे के साथ त्यौहार मिलजुल कर मनाने की बात दोहराई।
बतौर मुख्य अतिथि बैठक को सम्बोधित करते हुए उपजिलाधिकारी शैलेश दूबे ने लोगों को अलविदा व ईद की अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि यह आपसी प्रेम भाईचारे का पर्व है। इसे आपसी भाईचारे के साथ मिलजुलकर मनायें। अगर कोई परेशानी हो तो जरूर प्रशासन को बतायें। पुलिस उपाधीक्षक खलीलाबाद अजीत सिंह चौहान ने कबीर जैसे महान समाज सुधारक संत की परिनिर्वाण स्थली होने के नाते यहां के गंगा जमुनी तहजीब को कायम रखने के लिए इस त्यौहार को आपसी सौहार्द पूर्ण ढंग से मनाने की अपील की। जिससे आपसी प्रेम सद्भावना कायम रह सके। ईद के त्यौहार को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। अगर कोई बात होतो पुलिस को जरूर बतायें। इस दौरान एसडीएम, सीओ के द्वारा ईदगाह का स्थलीय निरीक्षण भी किया।
इस पीस कमेटी की बैठक में कोतवाली प्रभारी पंकज पांडेय, पूर्व चेयरमैन नुरूज्जमा अंसारी, अवधेश सिंह, मेंहदी हसन,रूदल चौरसिया, अब्दुन्नवी, सिबतैन मुस्तफा, गुलाम हुसैन, मुश्ताक खान, चौकी मनीष जायसवाल, एसआई अशोक सिंह, विक्की खान, आंनद गुप्त, तस्लीम अंसारी, लालचंद यादव, वसी अहमद, दीवान प्रदीप सिंह, दीवान सूबेदार यादव, कांस्टेबिल अरमान खान, दुर्गेश कुमार, आदि लोग मौजूद रहे।