पत्रकार प्रमोद यादव को मातृ शोक

Oplus_16908288
पत्रकार प्रमोद यादव को मातृ शोक !
बस्ती- हिन्दुस्तान अखबार मुण्डेरवा के प्रतिनिधि श्री प्रमोद कुमार यादव के 55 वर्षिया माता श्रीमती मालती देवी पत्नी श्री लालचन्द का आज दिनॉक 04/05/2025 को असामयिक मौत हो गई हैं। श्रीमती मालती देवी अपने पीछे दो बेटे श्री प्रमोद कुमार यादव, बहु सुनीता यादव, जितेन्द्र कुमार यादव, बहू भारती यादव, नाती, नतिनी सहित हरा भरा परिवार छोड़ स्वयं इस दुनिया से विदा लें ली हैं। इनके असामयिक मौत से पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैं। बड़े पुत्र श्री प्रमोद यादव ने बताया कि सोमवार की सुबह सरयू तट अयोध्या में पुज्यनीया माता श्री का दाह संस्कार किया जाएगा।
योगेश्वर त्यागी, डीएन द्विवेदी, अच्यूतानंद शुक्ल, केसी चौधरी, दिवाकर शुक्ला, शंकर यादव, अरूण मिश्रा, पप्पू कसौधन, जीपी सिंह, रामरतन पटेल, वृजेश पाल सिंह, शत्रुघ्न पाण्डेय, सरवर अली आदि पत्रकारों ने शोक व्यक्त किया हैं।