परसा हज्जाम में ऑगनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्माण का किया शिलान्यास !!

बस्ती- परसा हज्जाम में ऑगनबाड़ी केन्द्र के नवनिर्माण का किया शिलान्यास !!
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत परसा हज्जाम में नवनिर्माण आंगनबाड़ी केंद्र का शिलान्यास ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रजवंत यादव द्वारा ग्यारह ईट रखकर किया गया। ग्राप्रप्र रजवंत यादव द्वारा विधि विधान के साथ भूमि का पूजन कर निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। ग्राप्रप्र ने कहा कि गॉव के चौमुखी विकास हेतु शतत प्रयास कर विकास कार्य करवाएं जा रहें हैं। कहा कि काफी प्रयास के बाद ऑगनबाड़ी केन्द्र को गॉव में लाया गया है। जिसका निर्माण कार्य आज से शुरू करा दिया गया हैं। कहा कि इसके साथ ही साथ गॉव अंधेरा मुक्त हो गया है। पुरी रात्रि पुरा गॉव गॉव दुधिया रोशनी में जगमग रहता हैं। गॉव के प्राथमिक विद्यालय, सौचालय, सीसी रोड एवं इंटरलाकिंग से मॉडल गॉव बनाने का प्रयास किया जा रहा हैं। सभी को मिष्ठान कराने के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया हैं।
इस अवसर पर क्षेपंस कमरे आलम, मोहम्मद मुस्लिम, अख्तर हुसेन, हरिलाल, छोटेलाल, विश्वनाथ, रामनाथ, निजामुददीन, शंकर यादव, यशपाल सिंह यादव, अजय सिंह गौतम सहित लोग मौजूद रहें।