परख परीक्षा राष्ट्रीय सर्वेक्षण सम्पन्न

परख परीक्षा राष्ट्रीय सर्वेक्षण सम्पन्न !!
संतकबीर नगर- मगहर!! अल्हाज मुंशीदार फातिमा किसान इंटर कालेज गड़सरपार में बुधवार को राष्ट्रीय सर्वेक्षण के अंतर्गत परख परीक्षा का आयोजन प्रधानाचार्य मो. खालिद खान के संयोजन तथा बेशिक फील्ड इन्वेस्टिगेटर/एआरपी विनोद राय तथा माध्यमिक आब्जर्बर श्रेया मौर्या की निगरानी में सम्पन्न हुई। जिसमें कक्षा 9 के कुल 53छात्र छात्राओ में से सिर्फ12छात्राओ और18छात्रों ने परख परीक्षा में भाग लिया।
एआरपी विनोद राय ने बताया कि भारत सरकार की योजना के अंतर्गत यह परीक्षा करायी जा रही है। यह परख परीक्षा हर तीसरे वर्ष आयोजित होती है। जिसमें कक्षा3, 6, 9के छात्र भाग लेते हैं। लाटरी बेस पर विद्यालयों का चयन होता है। जिन विद्यालयों का चयन होता है। उन्हीं विद्यालयों के बच्चों की उसी विद्यालय में परीक्षा होती है। जिले के बेसिक व माध्यमिक विद्यालयों के कुल 122 विद्यालयों में एक ही दिन परीक्षा आयोजित हो रही है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की मंशा के अनुसार इस मूल्यांकन का उद्देश्य समय के साथ भारत के शैक्षिक ढांचे की प्रगति को ट्रैक करना तथा उसका आंकलन करना है।
इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहम्मद खालिद खान, राम सजीवन, सिकन्दर कुमार, सत्यवती दूबे, मोहम्मद अयूब, मनोज कुमार, सौरभ कुमार, बिन्दा देवी, संगीता देवी, साधना मिश्रा, गुफराना खातून, रानू देवी आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं के अलावा शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।