पंखें का प्लग लगाते वक्त महिला को मारी लाइट, मौत

पंखें का प्लग लगाते वक्त महिला को मारी लाइट, मौत
बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत पुर्सिया में बुद्घवार को घरेलू पंखे का प्लग लगाते वक्त एक महिला को करंट का झटका लग गया। जिसे परिजन लेकर जिला अस्पताल गये। जहॉ पर डॉक्टरों ने देंखते ही मृत घोषित कर दिया।
पुर्सिया गॉव निवासिनी 26 वर्षिया संजू पत्नी सूर्य प्रकाश बुद्धवार को अपने घर के घरेलू पंखें का प्लग बोर्ड में लगा रही थी। तभी ये विद्युत की चपेट में आ गई। जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल लें जाया गया। जहाँ पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतिका का पति वाल्टरगंज पुलिस को घटना से अवगत कराते हुए जिला अस्पताल बुलवाया गया। जहाँ पर पहुंचें एसआई लालबहादुर सिंह ने इसकी सूचना एसडीएम सदर को देकर पीएम भरने की कार्यवाही शुरू किया गया। देर शाम हो जाने के कारण शव को मर्चरी हाऊस में रखवा दिया गया हैं। एसआई लालबहादुर सिंह ने बताया कि तीन वर्ष पहले मृतिका की शादी हुई है। वृहस्पतिवार की सुबह एसडीएम के मौजूदगी में शव को पीएम के लिए भेजा जाएगा। मृतिका की शादी अभी तीन वर्ष पहले हुई थी। जिससे अभी कोई संतान नहीं था। मृतिका के सास ससुर की मौत पहले ही हो चुकी हैं। मृतिका का पति एक दिहाड़ी मजदूर हैं।