नवागत एसपी ने बहराइच जनपद के चार्ज लेते ही कि पहली प्रेसकॉन्फ्रेंस और बताई अपनी प्राथमिकता

नवागत एसपी ने बहराइच जनपद के चार्ज लेते ही कि पहली प्रेसकॉन्फ्रेंस और बताई अपनी प्राथमिकता
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
नवागंतुक पुलिस अधीक्षक रामनयन सिंह ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर जिले की कानून व्यवस्था और सुरक्षा के बारे में बताया। जिले में तैनात पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला का शासन की ओर से स्थानांतरण कर दिया गया है। उनके स्थान पर लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात रामनयन सिंह को जिले का पुलिस अधीक्षक बनाया है। उन्होंने जिला मुख्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके बाद मंगलवार को पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की। उन्होंने कहा कि जिला नेपाल सीमा से सटा होने के चलते काफी संवेदनशील है। सीमा की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है।उन्होंने कहा कि आम जनमानस की मिलने वाली शिकायतों का निस्तारण समय से किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला कई समस्याओं से ग्रसित है। इसका मुख्य कारण क्षेत्रफल का बड़ा होना है। ऐसे में विभिन्न विभागों से समसंजस्य कर उस पर अंकुश लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में सभी समुदाय के लोग निवास करते हैं। जिसके चलते विवाद भी होता है। ऐसे में सामाजिक समरसता बनाए रखने में सभी लोग सहयोग करें। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा, ग्रामीण के अलावा सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।