नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामलें में अभियुक्त को 03 वर्ष सश्रम कारावास

0

*संत कबीर नगर – नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामलें में अभियुक्त को 03 वर्ष सश्रम कारावास ।* 

👉 *“ऑपरेशन कनविक्शन” व “ऑपरेशन शिकंजा” अभियान के तहत संतकबीरनगर पुलिस की सशक्त व प्रभावी पैरवी के फलस्वरुप नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के मामलें में अभियुक्त को 03 वर्ष सश्रम कारावास व 25,00 रु0 के अर्थदण्ड से किया गया दण्डित*

आज दिनांक 20 दिसंबर 2024 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर *श्री सत्यजीत गुप्ता* के निर्देशन में अपराधों पर कठोरता से नियंत्रण लगाने एवं अभियुक्तों को अधिकाधिक दंडित कराने हेतु सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अभियोगों को चिन्हित कराते हुए मानीटरिंग सेल को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं ।

उक्त निर्देश के क्रम में *संयुक्त निदेशक अभियोजन व मानीटरिंग सेल* के संयुक्त प्रयास के फलस्वरुप आज दिनाँक 20.12.2024 को *न्यायालय – ए0एस0जे0/एस0पी0जे0/पाक्सो एक्ट, जनपद सन्तकबीरनगर* द्वारा *थाना मेंहदावल* पर पंजीकृत मु0अ0सं0 2959/2017 धारा 354क, 506 भादवि व 7/8 पाक्सो एक्ट के मामलें में अभियुक्त नाम पता दयाशंकर उर्फ मुन्ना मौर्य पुत्र राजेन्द्र मौर्य निवासी बनकटा थाना मेंहदावल जनपद संतकबीरनगर को धारा 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत 03 वर्ष सश्रम कारावास व 2000रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाता है । अर्थदण्ड अदा न करने पर 03 माह का साधारण कारावास से दण्डित किया जाता है । अभि0 को धारा 506 भादवि के तहत 02 वर्ष के सश्रम कारावास व 500रु0 के अर्थदण्ड से दण्डित किया जाता है । अर्थदण्ड अदा न करने पर 01 माह का साधारण कारावास से भुगतना होगा । पीड़िता को प्रतिकर स्कीम 2018 के तहत 20000रु0 प्रतिकर भुगतान किया जाना उचित है। अभियुक्त को 20000रु0 के व्यक्तिगत बन्धपत्र व अन्तरिम जमानत पर रिहा किया जाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...