मृतक आश्रित के पद पर नियुक्ति के लिए 18 माह से दर-दर भटक रहा युवक।
मृतक आश्रित के पद पर नियुक्ति के लिए 18 माह से दर-दर भटक रहा युवक।
रिपोर्टर:- योगेन्द्र कुमार।
संत कबीर नगर आज दिनांक 1 अप्रैल2025 को प्रार्थी नकुल पुत्र स्वर्गीय इंद्रजीत ग्राम व्यारा पोस्ट मगहर जिला संत कबीर नगर का स्थाई निवासी है। प्रार्थी के पिता इंद्रजीत नेहरू कृषक इंटर कॉलेज खलीलाबाद संत कबीर नगर में परिचायक के पद पर कार्यरत थे। सेवा काल में ही दिनांक 23 /12 /2023 में इंद्रजीत की मृत्यु हो गई ,प्रार्थी दो भाई है जो की बेहद गरीब परिवार से हैं जो कि अपनी माता के साथ में ही रहते हैं परिवार के भरण पोषण के लिए मजदूरी के सिवा अन्य कोई साधन नहीं है। प्रार्थी विगत 18 महीने से विद्यालय बराबर जाता है तथा प्रधानाचार्य महोदय से अनुकंपा नियुक्ति के लिए कहता रहा और नियुक्ति से संबंधित प्रपत्र तथा वारिस प्रमाण पत्र नोटरी बयान हल्फी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र निवास प्रमाण पत्र आदि प्रधानाचार्य को दे चुका तथा उपरोक्त प्रतिलिपि ,- माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ , शिक्षा निदेशक माननीय उत्तर प्रदेश कैंप कार्यालय लखनऊ, संयुक्त शिक्षा निदेशक बस्ती मंडल बस्ती ,आयुक्त महोदय बस्ती मंडल बस्ती, जिला विद्यालय निरीक्षक संत कबीर नगर आदि जगहों पर प्रपत्र देने के बावजूद भी प्रार्थी दर-दर भटक रहा है जिससे क्षुब्द होकर प्रार्थी जिला अधिकारी कार्यालय पर आकर जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर को प्रार्थना पत्र देकर लगायी न्याय की गुहार ।
