मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं द्वारा महा विद्यालय में आयोजित किया

मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन छात्राओं द्वारा महा विद्यालय में आयोजित किया
रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
रिसिया के गायत्री विद्यापीठ पीजी कॉलेज में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन गृह विज्ञान विभाग अध्यक्ष सुबी खान द्वारा कराया गया जिसमें बी ए प्रथम वर्ष और द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने प्रतिभा किया, छात्राओं का नाम निम्नलिखित है
पप्पी चौधरी, महिमा सिंह , काजल चौधरी, नूर सब, तरन्नुम, ममता पाल , राधा देवी , नेहा भारती खुशबू वर्मा, सुमन देवी, रजिया, नैन्सी ,गुलशन जहां , राधिका, कशिश गुप्ता, सुबी, शिफा बेगम, गुंजा, आदि है।
कार्यक्रम के समापन पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर दिव्य दर्शन तिवारी ने सभी छात्राओं को आशीर्वाद दिया और सभी को मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए सर्टिफिकेट देने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में सुबास श्रीवास्तव , प्रो डॉ डी आर यादव, डॉ मुकेश श्रीवास्तव , डॉ आशुतोष त्रिपाठी, धर्मेंद्र श्रीवास्तव डेविड कुमार पाण्डेय, शिवम टंडन, आदि उपस्थित रहे।