माउंट वैली में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ

संत कबीर नगर- माउंट वैली में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का शुभारम्भ !!
संतकबीर नगर – मगहर !! नगर पंचायत मगहर में स्थित माउंट वैली एकेडमी में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सोमवार को शुभारम्भ हुआ। जिसका आगाज दीप प्रज्ज्वलित व सरस्वती देवी की पूजा कर प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव व प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान छात्रों ने विभिन्न खेलो में हिस्सा लेकर अपने हुनर व कौशल का परिचय दिया।कार्यक्रम को प्रियंका शुक्ल एवं पारुल यदुवंशी के निर्देशन में शुरू किया गया। मंच संचालन रजनीश मिश्र ने किया।
प्रबंधक अत्रेश श्रीवास्तव ने कहा कि पढ़ाई के साथ साथ खेल भी जरूरी है। इससे छात्रों का मस्तिष्क विकसित होने में मदद मिलती है। छात्रों के अन्दर कुछ कर गुजरने का जज्बा पैदा होता है और एक दूसरे को देख कर सीख लेते है। उन्होंने कहा कि छात्रो के अन्दर असीम प्रतिभा होती है उन्हे मौका व संसाधन मिले तो उनकी प्रतिभा निखर कर सामने आती है। प्रधानाचार्य दुर्गेश श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वालो छात्रो के लिए समय-समय पर खेल प्रतियोगिता आयोजित होती है। जो छात्र जिस खेल में रूचि रखता है। उन्हे हर मुमकिन सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराया जाता है। इस अवसर पर शिक्षक रजनीश, बाबुल्लाह, शिवम, प्रियंका, श्यामलता, कंचन, अलीजा, किरण, लक्ष्मी आराधना आदि उपस्थित रही ।