मंडलायुक्त द्वारा आयोजित की गयी समीक्षा बैठक

0

*मंडलायुक्त द्वारा आयोजित की गयी समीक्षा बैठक* 

 

👉 *मंडलायुक्त की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई आयोजित।*

👉 *मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा के दौरान मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा विगत दिवसों में किए गए जनपद भ्रमण में दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई।*

 

👉 *सीएम डैशबोर्ड पर खराब श्रेणी प्रदर्शित होने वाले विभागों या कार्यों पर मंडलायुक्त ने कार्यों में प्रगति लाकर बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करने के दिए निर्देश।*

 

👉 *समस्त परियोजनाओं/निर्माण कार्यों का सम्बन्धित विभागीय अधिकारी करते रहें निरीक्षण-मंडलायुक्त।*

 

*संत कबीर नगर ।* मंडलायुक्त बस्ती मंडल, बस्ती/नोडल अधिकारी अखिलेश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर के साथ सी0एम0 डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों, निर्माण कार्यों एवं जनपद की मा0 प्रभारी मंत्री जी द्वारा विगत दिवसों में किए गए जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सत्यजीत गुप्ता अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश व मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा कृषि विभाग के कार्यों/संचालित योजनाओं की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना पी0एम0 कुसुम, बीज, डी0बी0टी0 सहित जनपद में धान खरीद की स्थिति की समीक्षा की गई, जिला कृषि अधिकारी द्वारा बताया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष अब तक 19 प्रतिशत धान की खरीद हो चुकी है। मंडलायुक्त ने सभी धान क्रय केंद्रों पर नियमित रूप से धान खरीद किए जाने तथा किसानों को क्रय केंद्रों पर कोई असुविधा न होने आदि से संबंधित निर्देश दिए गए। मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद में खाद की उपलब्धता सुनिश्चित बनाए रखी जाए, इस पर जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि डीएपी सहित अन्य उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। मंडलायुक्त ने उर्वरक बिक्री केंद्रों का निरीक्षण तथा ओवर रेटिंग आदि के संबंध में सचेत रहने के निर्देश दिए।

पशुपालन विभाग की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा जनपद के गो-आश्रय स्थलों की स्थिति, पशुओं के रहने की व्यवस्था, हरा चारा, भूसा, पानी आदि की व्यवस्था के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए उप जिलाधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्वयं रुचि लेते हुए गो-आश्रया स्थलों में व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहें तथा किसी भी समस्या की स्थिति में तत्काल निराकरण किया जाए।

लोक निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा जनपद में सड़कों की मरम्मत एवं नव निर्माण कार्यों में कार्य योजना की जानकारी प्राप्त करते हुए प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यों के सापेक्ष प्रगति की समीक्षा की गई।

जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा पाइप्ड पेयजल योजना के तहत ओवरहेड टैंक का निर्माण, पाइपलाइन एवं पानी के कनेक्शन आदि में प्रगति की जानकारी प्राप्त करते हुए कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा मा0 मंत्री जी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन आख्या की समीक्षा की गई। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद चिकित्सालय सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों एवं दवाओं की उपलब्धता, मेडिकल उपकरणों के क्रियाशील रहने की स्थिति, इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था, जनपद में एम्बुलेंस की स्थिति एवं उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि चिकित्सालयों में मरीज को मुफ़्त दी जाने वाली दवाओं की सूची भी लगाई जाए, जिससे मरीजों को उपलब्ध दवाओं की जानकारी हो सके।

वृक्षारोपण अभियान के दौरान जनपद में रोपित किए गए पौधों की जियो टैगिंग एवं देखरेख/अनुरक्षण से संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा जनपद के चौमुखी विकास के दृष्टिगत संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। उन्होंने जनपद के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में अमृत सरोवर का निर्माण, खेल मैदानों के निर्माण की अद्यतन स्थिति एवं प्रगति तथा जनपद स्तर पर स्टेडियम में जिम हाल का निर्माण एवं उसमें जिम उपकरणों की स्थापना आदि से संबंधित कार्यों के बारे में मंडलायुक्त को अवगत कराया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जनपद के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री एवं ब्रांडिंग/प्रचार-प्रसार हेतु तीनों तहसीलों में भूमि उपलब्ध करा दी गई है जिसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों की बिक्री को सुलभ बनाए जाने हेतु मिनी मार्ट बनाए जाने की कार्यवाही प्रक्रिया में है।

जनपद में कानून व्यवस्था से संबंधित समीक्षा के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में अपराध की दरों में गिरावट आई है, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था की स्थिति ठीक है। मंडलायुक्त ने पुलिस अधीक्षक से विभिन्न बिंदुओं पर जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया तथा कहा कि रूटिन पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद रखी जाए, ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए तथा जनपद के विभिन्न थानों में डिस्पोजल हेतु पड़े वाहनों पर कार्यवाही कर निस्तारित किया जाए।

समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा मनरेगा,15वां वित्त आयोग, 5वां वित्त आयोग, पंचायतीराज, ऑपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति, शादी अनुदान योजना, मत्स्य उत्पादन, आई0सी0डी0एस0 (पोषण अभियान), निराश्रित महिला पेंशन का आधार सींडिग, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रोजेक्ट अलंकार, सेतुओं का निर्माण, नई सड़कों का निर्माण एवं अनुरक्षण, मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना, ओ0डी0ओ0पी0 टूलकिट योजना, ओ0डी0ओ0पी0 वित्त पोषण योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन का आधार सीडिंग, मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना सहायता योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, लक्ष्य के सापेक्ष राजस्व प्राप्ति, जनसुनवाई (IGRS) सहित समस्त विभागों द्वारा संचालित लाभार्थीपरक योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभागीय अधिकारीगण प्रत्येक दशा में योजनाओं के संचालन में समयबद्धता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें, आम जनमानस की शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया जाए, आइजीआरएस के प्रकरणों की सतत् मॉनिटरिंग रखते हुए निर्धारित समय अवधि में आवश्यकतानुसार मौके का निरीक्षण कर निस्तारित किया जाए जिससे कोई भी मामला डिफाल्टर की श्रेणी में न जाए।

मंडलायुक्त ने सभी जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाये कि विभागीय योजनाओं के आच्छादन सहित लाभार्थीपरक योजनाओं को लक्ष्य के सापेक्ष ससमय पूर्ण कर लिया जाये, किसी भी प्रकार से लम्बित मामलों को अविलम्ब निस्तारित करा दिया जाये। आई0जी0आर0एस0 से सम्बन्धित संदर्भों को निर्धारित समय सीमा के अन्दर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित किया जाये।

समीक्षा के दौरान मंडलायुक्त द्वारा सीएम डैशबोर्ड पर प्रदर्शित प्राप्तांक एवं ग्रेडिंग के आधार पर विकास कार्यों की समीक्षा की गई। उन्होंने सीएम डैशबोर्ड की प्रगति रिपोर्ट में खराब श्रेणी-सी, डी एवं ई वाले इंडिकेटर में रहने वाले विभाग व कार्यों से संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया कि कार्यों/योजनाओं में गुणात्मक प्रगति लाते हुए बेहतर परफॉर्मेंस प्रदर्शित करें। उन्होंने कहा कि कार्यो के संचालन एवं क्रियान्वयन में लापरवाही के कारण सीएम डैश-बोर्ड पर खराब रैकिंग दर्शाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाए।

जिलाधिकारी ने मंडलायुक्त का आभार व्यक्त करते हुए आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों एवं सुझावों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 रामानुज कनौजिया, डी0सी मनरेगा प्रभात द्विवेदी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, पीडी संजय कुमार नायक, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी अजय कुमार श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी खलीलाबाद शैलेश दुबे, उप जिलाधिकारी मेहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी रमेश चंद्र, उप जिलाधिकारी संजीव राय, उप जिलाधिकारी डॉ0 सुनील कुमार, तहसीलदार सदर जनार्दन, तहसीलदार मेहदावल आनंद ओझा सहित संबंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...