मझौवा जगत तालाब में मिलें अज्ञात शव की हुई शिनाख्त !

मझौवा जगत तालाब में मिलें अज्ञात शव की हुई शिनाख्त !
बस्ती-28 दिसम्बर को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझौवा जगत के तालाब में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। जिसके शिनाख्त हेतु नवागत थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी द्वारा विधिक कार्यवाही करते हुए शिनाख्त गस्ती व सोशल मीडिया पर प्रचार प्रसार कराया गया गया था। जिसके फलस्वरूप 30 दिसम्बर को अमजद खान पुत्र स्व मोहम्मद अनवर निवासी ग्राम रहमतगंज, गांधीनगर, बस्ती थाना कोतवाली, जनपद बस्ती थाने पर आये और बताये की उनका छोटा भाई अफजल अहमद पुत्र मुमताज अहमद उम्र 26 वर्ष जिसका दिमागी हालत ठीक नही था। जो कभी कभार घर से बिना बताये ही कही भी चला जाता था। फिर दो तीन दिन बाद पुनः वापस घर आ जाता था। भाई अमजद ने बताया कि विगत 20 दिसम्बर 24 को भी वह घर से कही चला गया था। जिसकी गुमशुदगी माँ रजिया बेगम पत्नी मुमताज द्वारा 22 दिसम्बर 24 को थाना कोतवाली में गुमसुदगी का मुकदमा दर्ज करायी थी। सोशल मीडिया के माध्यम से मुझे जानकारी हुई कि 28 दिसम्बर को थाना क्षेत्र वाल्टरगंज में एक अज्ञात शव मझौवा जगत के तालाब में मिला है। जिसकी जानकारी होने पर 30 दिसम्बर को जब शव को मैने देखा तो मेरे ही मेरे भाई अफजल के रूप में पहिचान किया हूँ। जिस दिन मेरा भाई गायब हुआ था। वह यही कपड़ा व चप्पल जो शव पर है, पहना हुआ था। मै अपने भाई की पहचान कपड़े, चप्पल तथा शरीर के कद काठी व हुलिया देखकर किया हूँ। इसके बाद शिनाख्त शव की विधिक कार्यवाही की जा रहा है।
थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि शव की शिनाख्त हो गई है। शव के पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा।