मझौंआ जगत से श्रीहनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा का निकली कलश यात्रा

मझौंआ जगत से श्रीहनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा का निकली कलश यात्रा
बस्ती-विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत मझौंआ जगत से सोमवार की सुबह भव्य एवं विशाल श्रीहनुमान जी के प्राण प्रतिष्ठा हेतु कलश यात्रा निकाली गई। ये कलश यात्रा मझौंआ जगत गॉव से निकल कर केशवारा, महादेवा, पलान गॉव होते हुए मलंग बाबा के स्थान पर पहुंची। जहां से सैकड़ों युवक, युवतियों एवं महिलाओं द्वारा कलश में जल भर कर पुन: मझौंआ जगत पहुँचे। जहाँ पर श्रीहनुमान जी का प्राण प्रतिष्ठा किया गया। अयोध्या धाम से पधारे कथा व्यास आचार्य राघव महराज व चंदन महराज के मंत्रोंचारण से श्रीहनुमान जी के नवनिर्मित मुर्ति की स्थापना बाद प्राण प्रतिष्ठा किया गया। प्राण प्रतिष्ठा के बाद संगीतमयी श्रीहनुमान जी की कथा का शुभारम्भ भी किया गया। जो अगले 30 अप्रैल तक कथा का रसापान कराया जाऐगा। 30 अप्रैल की शाम को पुर्णाहुति के बाद विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं।
कलश यात्रा के मुख्य यजमान संजय वर्मा, चन्द्रेश सोनी, रामायणी चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, विन्ध्याचल सिंह, रामनवल सिंह, ग्राप्र वृजनरायण सिंह, कृष्ण कुमार सिंह, पंकज यादव, उदय शंकर सिंह, लालजीत सिंह, मनोज वर्मा, शिवपूजन सिंह, श्याम सिंह, दिलीप सिंह सहित सैंकड़ों महिलाएं एवं युवतिया मौजूद रहीं।