मजार की खुदाई में मचा कोहराम: मिट्टी में दबे चार लोग, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक

मजार की खुदाई में मचा कोहराम: मिट्टी में दबे चार लोग, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
रिपोर्ट -अशोक कुमार श्रीवास्तव
गोंडा –
गोंडा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र के पिपरा माहिम गांव में बुधवार रात दर्दनाक हादसा हो गया। मासूम-ए-मिल्लत की मजार की खुदाई के दौरान मिट्टी ढह गई, जिससे चार लोग मलबे में दब गए। हादसा उस वक्त हुआ जब JCB की मदद से मजार के दोनों ओर खुदाई की जा रही थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, रात्रि करीब 9 बजे अचानक मिट्टी ढहने से फरजान रजा (38), शकील मोहम्मद (50), फ़क़ीर मोहम्मद (20) और अशद (14) मिट्टी में दब गए। गांव वालों ने आनन-फानन में सभी को बाहर निकाला और सादुल्लाहनगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।
डॉक्टरों ने फरजान को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया, जहां उनकी स्थिति अब स्थिर बताई जा रही है। वहीं, शकील मोहम्मद, अशद और फ़क़ीर मोहम्मद को मृत घोषित कर दिया गया।
सूचना मिलते ही छपिया पुलिस थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है।
यह हादसा प्रशासन और ग्रामीणों के लिए एक बड़ी चेतावनी बनकर सामने आया है कि ऐसे कार्यों में सुरक्षा मानकों को नजरअंदाज करना जानलेवा साबित हो सकता है।