मगहर में बेखौफ खुले में शौच कर रहे है लोग

मगहर में बेखौफ खुले में शौच कर रहे है लोग !
– सरकार की मंशा हो रही तार-तार!
–
संतकबीर नगर- मगहर !मगहर में लोग खुलेआम खुले में शौच कर रहे है। जिस पर रोक लगाने में नगर पंचायत नकाम है। इससे सरकार की मंशा तार-तार हो रही है। ओडीएफ होने के बाद भी बेखौफ खुले में शौच कर जिम्मेदारो को लोग ठेगा दिखा रहे हैं। जो रास्ते से गुजरने वाले लोगों पर भारी पड़ रहा है और दुर्गंध भरी बदबू के बीच से गुजरने को मजबुर हो रहे है।
नगर पंचायत मगहर के आजाद नगर एवं मोहनलालपुर वार्ड में सफाई व्यवस्था चरमरा से गई है। नेशनल हाईवे से काली मंदिर से होकर मोहनलालपुर और आजाद नगर को जाने वाले रास्ते सड़के के दोनो किनारे गंदगी लगी हुई है। जो ओडीएफ की हकीकत को बयां कर रही है। मोहल्ले के नासिर हुसैन, एखलाक अहमद, ताहिर अली, मुबारक अली, सद्दाम हुसैन, रफीक व शरीफ आदि ने बताया कि नाले को पुनः निर्माण कराने के लिए जेसीबी मशीन से खोद कर छोड़ दिया गया। नाले के तोड़ने के बाद निर्माण नहीं होने के कारण वहां जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसके साथ सड़क भी क्षतिग्रस्त हो गई है। सड़क पर खुले में शौच करने के कारण सड़क पर गन्दगी फैली हुई है। इस कारण राहगीरों नाक बंद कर गुजरने को लोग मजबुर है। इसकी नगर पंचायत के जिम्मेदारो से कई बार शिकायत की जा चुकी है इसके बावजूद गन्दगी की सफाई पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। आजादनगर वार्ड के सभासद कृष्ण चन्द्र व मोहनलालपुर वार्ड के सभासद अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि टूटे हुए नाले का शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। खुले में शौच से हुई गन्दगी को समय समय पर सफाई कराने के बाद भी वार्ड के नागरिक ही खुले में शौच करते हैं। जिन्हें मना भी किया जाता है। नाले का पुनः निर्माण होने के बाद इस सड़क पर खुले में शौच करने वालों पर कड़ी निगरानी की जाएगी।