मड़वा नगर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा

मड़वा नगर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा।
बस्ती-
मड़वा नगर में देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने मारा छापा।
कैमरे की निगरानी में चलता था सेक्स रैकेट,पुलिस थी अनजान।
सीओ सिटी ने आचनक मुखबिर की सूचना पर मारा छापा 9 महिलाएं 6 पुरुष हुए गिरफ्तार।
घटना की जानकारी पर पहुंचे एसपी अभिनंदन व Asp ओपी सिंह।
पहले भी छापेमारी के दौरान संचालक हुआ था फरार।
छापेमारी के बाद घर में काफी दिनों तक लगा रहा ताला।
मुखबिर की सूचना पर अलर्ट हुई पुलिस व sog टीम मारा छापा।
कोतवाली थाना क्षेत्र के मड़वा नगर का पूरा मामला।