मासूम के मौत मामले में जैक्शन कम्पनी पर गैर इरादतन हत्या का आरोप

मासूम के मौत मामले में जैक्शन कम्पनी पर गैर इरादतन हत्या का आरोप
बस्ती। भारत सरकार के जल जीवन मिशन योजना अन्तर्गत कार्यरत जैक्शन कम्पनी द्वारा सड़क किनारे मौत को दावत देने वाले गढ्ढे में गिरने से बेटे के मौत का जिम्मेदार जैक्शन कम्पनी को बताते हुए कम्पनी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का अभियोग दर्ज करने के संदर्भ में मृतक श्रेयांस के पिता ने छावनी थाने में प्रार्थना पत्र दे कर कार्यवाही की मांग की।
प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने बताया कि बीते 28 अक्टूबर को दिन में करीब 9.00 बजे मेरा बेटा श्रेयांस उम्र 8 वर्ष गांव में सड़क किनारे पानी की टंकी हेतु खोदे गए 10 फिट के गड्ढे में गिर गया जिसका कारण मार्ग किनारे सुरक्षा की दृष्टि से कोई बेरिकेटिंग नहीं किया गया था।जिसकी सूचना पर मेरे परिजनों व ग्रामीणों ने उसे निकालकर आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विक्रमजोत पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रोजी रोटी हेतु दिल्ली रहते है।ऐसे में मेरे पिताजी से एक कागज पर अंगूठा लगवाकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया किन्तु बेटे के मौत के जिम्मेदार जैक्शन कम्पनी व उसके ठेकेदारों पर अभियोग दर्ज नहीं किया गया पीड़ित के पक्ष में आवाज बुलंद करते हुए जनपद के चर्चित समाजसेवी व भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा ने कहा कि कम्पनी द्वारा न केवल क्षेत्र के कई गांवों में इस तरह का मौत को दावत देने वाला गढ्ढा खोदकर छोड़ा गया है जो प्रमुख रूप से गोडसरा शुक्ल में ही इसके पूर्व में पंचायत भवन के पास टंकी निर्माण हेतु खोदे गये गढ्ढे की पटाई आज तक नहीं कराया गया जबकि एक माह पूर्व उस गढ्ढे में भी एक बछड़ा गिर गया था जिससे स्पष्ट है कि ये लोग टंकी निर्माण हेतु गढ्ढा तो खोदते हैं किन्तु सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित नहीं करते । ऐसे में दोषियों पर कठोर कार्यवाही नितांत आवश्यक है ताकि निकट भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति न हो फिर किसी श्रेयांस की मौत न हो घटना के 24घंठे बाद संबंधित कम्पनी के जिम्मेदारों द्वारा पीड़ित परिवार से न मिलना संवेदन पाण्डेय , राकेश पाण्डेय, पृथ्वीराज चौहान, अरूण सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।