मानदेय न मिलने से आशा कार्यकत्रियों किया प्रदर्शन
*मानदेय न मिलने से आशा कार्यकत्रियों किया प्रदर्शन*
*सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन, शीघ्र ही नही मिला मानदेय तो करेंगी आंदोलन*
*रिपोर्टर दिलशाद अहमद*
*आज का भारत लाइव*
रिसिया-बहराइच -रिसिया सीएचसी मे तैनात आशा कार्यकत्रियों को जुलाई माह से मानदेय न मिलने को लेकर सोमवार सीएचसी पर प्रदर्शन कर चिकित्सा अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान कई दर्जन कार्यकत्रियों ने अति शीघ्र मानदेय दिलाये जाने की मांग की है।
सामुदायिक स्वस्थ केंद्र रिसिया मे आशा कार्यकत्री कल्याण एसोसिएशन संघ की रिसिया ब्लाक अध्यक्ष मायावती के नेतृत्व मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. धर्मेंद्र गौतम को ज्ञापन सौंपा, जिसमे उल्लेख किया गया है की पिछले जुलाई माह से आशा कार्यकत्रियों को मानदेय नही दिया गया। इसके अतिरिक्त उन्हे वर्ष 2023 व 24 मे कुष्ठरोग सर्वेक्षण का भुगतान, इसी वर्ष मे फाईलेरिया दवा वितरण का भुगतान, क्षय रोगी सर्वेक्षण का भुगतान तथा इस दौरान किये गये अन्य कार्यों को भुगतान की मांग की है। कार्यकत्रियों का कहना है यदि शीघ्र ही उनका भुगतान नही किया गया तो वे लोग आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगी। इस दौरान पूनम सिंह, मालती सिंह, सुलेखा, अर्पिता वर्मा, अनुजा देवी, ममता सिंह, निर्मला देवी, शांति देवी, विद्यावती, शांति देवी, कुंआरा देवी, कृष्णा देवी, आशा रानी, सावित्री देवी, गीता कुमारी, आरती मिश्रा, रीना कुमारी, ननकई, राबिया बेगम, गीता देवी, संगीता देवी, राज रानी, मीरा देवी सहित दर्जनों आशा कार्यकत्रिया मौजूद रही।
