लक्ष्मी पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील

लक्ष्मी पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने की अपील!! ′
संत कबीर नगर-मगहर । इस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सोमवार को शांति समिति की बैठक मगहर पुलिस चौकी परिसर में चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि सीओ सदर अजीत चौहान रहे। इस दौरान लक्ष्मी पूजा पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।
सीओ सदर अजीत चौहान ने कहा कि दिवाली के पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए लोगों से सुझाव व सहयोग की अपील की गई। कस्बे में लक्ष्मी पूजा समारोह की मूर्तियों की नम्बरिंग की जाये। जिससे जुलुस को लेकर कोई समस्या न हो। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में डीजे की आवाज मानक से अधिक नहीं होगा। अगर किसी डीजे वाले ने मानक के विपरीत तेज और भड़काऊ गाने बजाया तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जुलूस के दौरान सभी लोगों से प्रकाश के पर्व को आपसी भाईचारे सौहार्द के साथ मनाने की अपील की है। उन्होंने आयोजकों से कहा कि मूर्ति बैठाने के बाद पंडाल की देखरेख के लिये दो सदस्य जरूर रखें। डीजे के आवाज पर जरूर ध्यान दें जिससे बच्चे, बुजुर्गों को कोई तकलीफ न होने पाएं। पटाखे देखकर और कम आवाज वाले जलायें अपने सुरक्षित रहते हुए दूसरों के सुरक्षा का भी ख्याल रखें। यह धरती कबीर की तपोभूमि है। यहां से भाईचारे का संदेश जाता रहता। इसका परिचय देते हुए सौहार्द पूर्वक पर्व को मनायें। चेयरपर्सन पति नूरुज्जमा अंसारी ने दीपावली, भय्या दूज, लक्ष्मी पूजा की अग्रिम बधाई देते हुये कहा कि सभी पर्व हम सभी लोग मिल जुलकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हैं। साफ सफाई की व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि रास्ते मे कुछ विद्युत तार नीचे हो गये हैं। इस समस्या से विद्युत विभाग को अवगत करा दिया गया है।चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने युवाओं का आह्वाहन करते हुये कहा कि जुलूस या पूजा करते समय नशा न करें। यह उनके परिवार व समाज के लिये भी ठीक नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई परेशानी हो तो वे अपनी शिकायतें कर सकते हैं। जिससे समय से पूर्व उसका समाधान हो सके। असमाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी।बैठक में ईओ वैभव सिंह, कोतवाल सतीश सिंह, अवधेश सिंह, अमीरुद्दीन कादरी, रईस आलम, भोलू पासवान, कृष्णचंद सैनी, अतुल श्रीवास्तव, अनिल कन्नौजिया, सूरज गुप्ता, सिराज खां, अहमद अली, सुहेल अख्तर, रणजीत सिंह, कक्कू चौहान, प्रमोद चौरसिया, विजय प्रकाश कान्दू, मो असअद अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।