खड़ी कार में एक दूसरी कार टकराई, छः हुए घायल !

खड़ी कार में एक दूसरी कार टकराई, छः हुए घायल !
बस्ती-वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित पुरैना चौराहे के पास सड़क के बगले खड़ी एक कार में दूसरी कार टकरा गई। जिससे कार में सवार 6 लोग घायल हो गये। जिन्हें पुलिस द्वारा तत्काल जिला अस्पताल भिंजवाया गया। वहीं पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लें लिया गया है।
थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर नगर थाना क्षेत्र के रमवापुर गॉव के मोहम्मद यूसुफ पुत्र मोहम्मद इस्माइल की कार सड़क के बगल पहले से खड़ी थी। कि, बस्ती से रुधौली की तरफ जा रहे एक दूसरी कार ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे दोनों कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गया। वही दूसरी कार में सवार रुधौली थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी 35 वर्षीय वाहिद पुत्र अब्दुल्ल हई व कस्बे के ही 38 वर्षीय लालचंद पुत्र हरिद्वार जो अपनी पत्नी अंजू, चार वर्षिया बेटी दृष्टि, तीन वर्षिया बेटी श्रद्धा व एक वर्षिय बेटा सोमिल के साथ रुधौली जा रहे थे। खड़ी कार में में टकराने के बाद ये सभी सवार छः लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची वाल्टरगंज पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया हैं। तथा, छतिग्रस्त दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया हैं।