कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी, 10 कुंतल लहन, 18 भट्ठियां नष्ट।
Oplus_16908288
कच्ची शराब के खिलाफ छापेमारी, 10 कुंतल लहन, 18 भट्ठियां नष्ट ।
धनघटा थाना क्षेत्र में पुलिस व आबकारी विभाग संयुक्त करवाई से हड़कम्प ।
धनघटा- सन्तकबीर नगर ।
धनघटा थाना क्षेत्र के मांझा क्षेत्र में बुधवार को धनघटा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 10 कुंतल लहन व 18 देशी शराब की भठ्ठियों को नष्ट कर दिया गया। इस दौरान शराब बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए।
संयुक्त रूप से की गई छापेमारी में थानाक्षेत्र के हैंसर बाजार, तुरकौलिया, डाडेगाँव व माझा क्षेत्र में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान कच्ची शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले 10 कुन्तल लहन,15 भट्टियां तथा शराब बनाने के उपकरणों को मौके पर नष्ट कर दिया गया। हैंसर बाजार में छापे के दौरान 28 अदद ट्रेटा बन्टी बबली देशी शराब, 05 अदद वियर, 07 अदद विदेशी शराब बरामद करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
संयुक्त कार्रवाई में आबकारी निरीक्षक राजकिशोर पटेल, प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश दूबे, जिला आबकारी अधिकारी केपी चौधरी, सहायक आबकारी आयुक्त प्रर्वतन बस्ती प्रभार बस्ती अवधेश राम, आबकारी निरीक्षक खलीलाबाद विजय आनन्द, आबकारी निरीक्षक बसंत प्रसाद, चौकी प्रभारी बिड़हरघाट लालबिहारी निषाद, चौकी प्रभारी जगदीशपुर विनोद कुमार यादव शामिल रहे।
