जिला यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाकर चालको को किया जागरूक

बस्ती- जिला यातायात प्रभारी ने यातायात नियमों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफलेक्टर लगाकर चालको को किया जागरूक !!
बस्ती-राष्ट्रीय राजमार्ग के पॉलिटेक्निक चौराहें पर प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी द्वारा यातायात नियमों के प्रति छात्र, छात्राओं, दो पहिया वाहन चालकों एवं ट्रैक्टर ट्राली चालकों को यातायात के नियमों को बताकर जागरुक किया गया। यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी मय टीम द्वारा इस ठंड व कुहरे में चल रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्रालियों के आगे पीछे रिफलेक्टर लगा कर बताया गया कि जब भी आप गन्ना लेकर सड़क पर चढे तो आगे पीछे चल रहें छोटे बड़े वाहनों का भी ध्यान रखें। बताया कि अक्सर ऐसा होता है कि गन्ना लदी ट्रालियों एवं ट्राला के पीछे कोई इंडीकेटर लगा नहीं होता हैं। जिससे दुर्घटना की संभावना सदैव बनी रहती हैं। जनपद के सभी गन्ना मिलों, गन्ना क्रय केन्द्रों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों व ट्राला के पीछे कहीं भी रिफलेस्टर अवश्य लगवा लें। नाबालिग स्कूल आने जाने वाले छात्र छात्राओं को हिदायत दिया कि बाइक व स्कूटी का प्रयोग तब तक न करें, जब तक कि आप बालिग व ड्राइविंग लाइसेंस न ले लें। आमतौर पर विना हेलमेट के चल रहें वाइक सवारों को चेतावनी के साथ आने जाने दिया जा रहा था कि अगली बार विना हेलमेट के रोड पर दिखें तो कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
यातायात प्रभारी अवधेश तिवारी लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, तीन सवारी न बैठाएं, बिना नम्बर प्लेट लगे वाहन को न चलाएं, नशे की हालत में गाड़ी न चलाएं, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाएं तथा पूर्ण विश्वास पर ही ओवर टेक करें के बारे में बतलाया गया।
इस दौरान कृष्णा नंद पाण्डेय, चन्द्रजीत यादव, लालमणि, उमेश कुमार, धर्मेन्द्र कुमार भोजवाल, सोनू चौधरी, पिंटू यादव, रजवंत यादव सहित लोग मौजूद रहें।