जिला स्तरीय क्रास कन्ट्री रेस बालक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

*संत कबीर नगर -*
*जिला स्तरीय क्रास कन्ट्री रेस बालक प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।*
संत कबीर नगर आज दिनांक 20 दिसम्बर 2024 को उप क्रीडाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया है कि जिला प्रशासन एवं जिला खेल कार्यालय द्वारा भारत रत्न स्व0 अटल बिहारी बाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के शुभ अवसर पर ‘प्रशासन गॉव की ओर‘ सप्ताह के अर्न्तगत जिला स्तरीय क्रास कन्ट्री रेस बालक प्रतियोगिता का आयोजन मां0 काशी राम जी स्पोर्ट्स स्टेडियम संतकबीरनगर किया गया। जिसमें जनपद के 86 बालक खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी द्वारा झण्डी दिखाकर क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया गया तथा विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
क्रास कन्ट्री रेस प्रतियोगिता को सफल कराने में चिकित्सा विभाग एवं पुलिस विभाग का पूर्ण सहयोग रहा। उप क्रीडाधिकारी द्वारा आये सभी अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर जिला वालीबाल संघ के सचिव चन्द्रबली यादव, जिला फुटबाल संघ के सचिव डा0 विद्युत विश्वास, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव रमेश प्रसाद एवं स्टेडियम ग्रुप के सभी वरिष्ठ सदस्य आदि उपस्थित रहे।