हाइटेंशन तार गिरने के वजह से बच्ची की हुई मौत

हाइटेंशन तार गिरने के वजह से बच्ची की हुई मौत
रिपोर्ट – साहिल खान
संत कबीर नगर- आज जनपद संत कबीर नगर अंतर्गत सेमरियावा ब्लाक ग्राम दशावा पोस्ट बजहरा थाना दुधारा के अंतर्गत दिनांक 04 फरवरी 2025 को राजू चौहान ने बताया कि वो अपनी पुत्री के पास मंदिर गया था तभी वहां पहले से लगे 11000 वोल्टेज का नंगा तार अचानक पुत्री किरन के ऊपर आ गिरा जिससे किरन पूरी तरह से झुलस गई दिनांक 4 फरवरी 2025 दिन मंगलवार समय 5;30 बजे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरियावां ले गए वहां डॉक्टर लोगों ने जवाब दे दिया फिर जिला अस्पताल बस्ती ले जाया गया वहां भी रेफर कर दिया गया। फिर गोरखपुर मेडिकल ले जाया गया जहां दिनांक 4 फरवरी से 13 फरवरी तक दवा कराया गया ।लेकिन पूरी तरह झुलस जाने के कारण एवं पैसे के अभाव में दवा नहीं हो पाया जिसके कारण दिनांक 13 फरवरी 2025 को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर से घर भेज दिया गया । घर लाने के बाद 14 फरवरी 2025 को किरन की मृत्यु हो गई जिसकी लिखित शिकायती पत्र बिजली विभाग को दिया गया बिजली विभाग के अधिकारियों ने पत्र फाड़ कर फेंक दिया तथा थाने पर भी एफ आई आर दर्ज नहीं किया गया जबकि उस तार से पहले भी दो बार इस तरह की घटना हो चुकी है लेकिन असहाय पिता राजू चौहान की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।