ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय ज्ञापन सदर विधायक को सौंपा गया।।

0

Oplus_16908288

ग्रामीण पत्रकारों की सुरक्षा और सम्मान के लिए उठी आवाज।

 खलीलाबाद सदर विधायक अंकुर राज तिवारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया 7 सूत्रीय ज्ञापन।

संतकबीर नगर।  

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन, तहसील इकाई खलीलाबाद द्वारा आज पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं और मांगों को लेकर स्थानीय विधायक श्री अंकुर राज तिवारी (खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र-313) से उनके आवास पर मुलाकात की गई। संगठन ने विधायक के माध्यम से उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें ग्रामीण पत्रकारों के हितों की रक्षा और उन्हें सुविधाएं प्रदान करने की मांग की गई।

ज्ञापन सौंपते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि ग्रामीण पत्रकार अत्यंत कठिन परिस्थितियों में काम करते हैं, लेकिन उन्हें सरकार और प्रशासन की तरफ से कोई विशेष सुविधा नहीं मिलती है। संगठन ने मांग की है कि पत्रकारों को सुरक्षा, स्वास्थ्य और सम्मानजनक कार्य वातावरण प्रदान किया जाए।

ज्ञापन में शामिल प्रमुख 7 मांगें:- 

1- तहसील स्तर पर मान्यता: सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी 2004 के शासनादेश को संशोधित कर, सभी दैनिक समाचार पत्रों के तहसील स्तरीय संवाददाताओं को मान्यता प्रदान की जाए।

2- सुरक्षा समिति में भागीदारी: पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने के लिए जिला और तहसील स्तर पर गठित स्थाई समिति की नियमित बैठकें हों और इसमें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के अध्यक्ष को विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया जाए।

3- स्वास्थ्य और यात्रा सुविधा: ग्रामीण पत्रकारों को ‘आयुष्मान कार्ड’ की सुविधा दी जाए और उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा की अनुमति प्रदान की जाए।

4- राज्य स्तरीय प्रतिनिधित्व: प्रदेश स्तर पर गठित पत्रकार मान्यता समिति और विज्ञापन मान्यता समिति में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के दो प्रतिनिधियों को सदस्य बनाया जाए।

5- लखनऊ में कार्यालय: राजधानी लखनऊ के दारुलशफा में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय हेतु नि:शुल्क भवन उपलब्ध कराया जाए।

6- पत्रकार आयोग का गठन: ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के अध्ययन और समाधान के लिए एक ‘ग्रामीण पत्रकार आयोग’ का गठन किया जाए।

7- फर्जी मुकदमों पर रोक: कवरेज के दौरान विवाद होने पर पत्रकारों के खिलाफ सीधे एफआईआर दर्ज करने से पहले किसी राजपत्रित अधिकारी (Gazetted Officer) से जांच कराई जाए।

विधायक श्री अंकुर राज तिवारी ने पत्रकारों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और आश्वस्त किया कि वे इन मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे और सदन में भी पत्रकारों की आवाज उठाएंगे।

इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष सौरभ त्रिपाठी, मण्डल प्रवक्ता/ मीडिया प्रभारी मुहम्मद परवेज़ अख्तर, खलीलाबाद तहसील अध्यक्ष अतीक अहमद, खुर्शीद आलम, इज़हार शाह, टी. एन. यादव, गोरख नाथ मिश्रा सहित संगठन के कई अन्य पदाधिकारी व पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...