घर में खूंटे से बंधी दो घरों से चोरी हुई दस बकरिया !!

घर में खूंटे से बंधी दो घरों से चोरी हुई दस बकरिया !!
बस्ती – वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया भौखरी मार्ग के पड़िया खास गांव की मुख्य सड़क पर निवास करने वाले दो घरों से मंगलवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा खूंटे में बंधी 10 बकरियो को चुरा ले गये हैं। मकान मालिक की सूचना पर पहुंची डायल 112 व स्थानीय पुलिस द्वारा चोरी के संबंध में पूंछतांछ एवं छानबीन किया गया।
थाना क्षेत्र के पडिया खास के इकबाल अहमद के बरामदे के बाहर 6 बकरिया बधी थी तथा नियाज के बरामदे में सात बकरिया बधी थी। जिसमें से इकबाल की 6 तथा नियाज के 7 में से 4 बकरियों को अज्ञात चोरों द्वारा खूंटे से बधी बकरी की रस्सी काटकर अज्ञात चोर उठा ले गये। मंगलवार की भोर करीब चार बजे जब कुछ खटखटाहट की आवाज सुनाई दिया तो नियाज की बहु फहीमा खातून जगी। तो, बाहर निकल कर देखा कि किसी चार पहिया वाहन से कुछ चोर बकरी लादकर कर मुख्य मार्ग की तरफ ले जा रहे है। जब तक वह शोर मचाती, तब तक अज्ञात चोर वाहन लेकर फरार हो गये। घर मालिक द्वारा इसकी सूचना वाल्टरगंज पुलिस को दिया गया। सूचना पर पहुचे प्रभारी थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बकरी चोरी के सम्बंध में पूछतांछ व छानबीन किया जा रहा हैं।
इस तरह से बकरी चोरी की घटना से एक बार फिर पड़िया खास गॉव के लोगों को रतजगा करने पर विवश कर दिया हैं। गॉव के लोग एवं पशुपालक इस चोरी से काफी दहसत में है। इसी तरह से बस्ती बांसी मार्ग के दमया चौराहें पर निवास करने वाले राजू गौतम की दो बकरिया एवं यहीं के इरफान का स्क्रीन टच मोबाइल भी बीती रात्रि यहीं वाहन चोर चुरा व उठा ले गये हैं।