एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

0

एनएसएस के सप्त दिवसीय विशेष शिविर का समापन

ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव

गायत्री विद्यापीठ पीo जीo कॉलेज रिसिया में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना समापन समारोह के में मुख्य अतिथि डॉ सोहन लाल श्रीवास्तव अध्यक्ष प्रबंध समिति के द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। इसके बाद शिवरार्थी तमन्ना और सहाना अंसारी ने गीत में सरस्वती मां नमन करते है हम प्रस्तुत किया। बबिता, अलका, गुंजा,काजल, ममता ने स्वागत गीत पर समूह नृत्य किया सबका मन मोहा।
शिवरार्थी काजल, सीमा, नीतू, बीoए की छात्रा ने सड़क सुरक्षा पर कैसे चलना है पर अपना पाठ सुनाया। स्वागत गीत, छात्रों द्वारा गीत, लघु नाटक भी प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिविर में जो राष्ट्रीय सेवा योजना में जो कुछ भी सिखाया गया छात्र-छात्राएं उसे अपने जीवन में उतारे, और अनुशासन में रहकर आगे बढे। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य तभी सफल होगा। इसका और अधिक प्रचार-प्रसार होना चाहिए। छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों, लघु नाटक, गीत की अच्छी प्रस्तुति पर बधाई के साथ धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रबंधक डॉ. विश्वनाथ श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन धूमधाम से सम्पन्न करने के लिए दोनों इकाई के कार्यक्रमाधिकारी को धन्यवाद दिया। स्वयंसेवी छात्र – छात्राओं ने अपनी प्रस्तुतियों से सबको बहुत आनंदित किया तथा स्वयंसेवकों को शिविर में सीखी गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही।
महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. दिव्य दर्शन तिवारी ने कहा कि शिवरार्थियो ने शिविर में जो सिखा है, वह उस पर पूरी तरह से अमल करे। तभी उसका फायदा होगा। राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य समाज सेवा के प्रति जागरुक करना है। इसलिए हमारे अंदर सेवा की भावना होनी चाहिए, सहयोग करना की भावना होनी चाहिए। अच्छे गुणों का होना आवश्यक है तभी आप समाज में एक आदर्श नागरिक बन सकेंगे।
एनएसएस कार्यक्रमाधिकारी डॉ. मुकेश चंद्र श्रीवास्तव एवं डॉ. राम जनम के ने सात दिवसीय शिविर की आख्या पढ़कर सुनाई और मानव होने का धर्म बताया।। उन्होंने कहा कि शिविर के दौरान शिवरार्थी द्वारा आच्छादित ग्राम बंगला चक, जहान चक में सड़क की साफ सफाई, जैविक खाद, स्लोगन, आदि के बारे में गांवों में कई रचनात्मक कार्य कराए गए। ई.डी.पी. प्रमुख धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि एन.एस.एस के माध्यम से समस्त शिवरार्थियों द्वारा ग्रामीणों में जागरूकता लाने का कार्य किया है जिसके लिए उन सभी शिवरार्थियो को शुभकामनाएं दिया।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान सरोज सिंह, जिलेदार सिंह, प्राध्यापक डॉ सुभाष चंद्र, प्रो0 डॉ डी आर यादव, डॉ मुरारी लाल श्रीवास्तव, डॉ भावना श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रीति श्रीवास्तव इंटर कॉलेज, डॉ आशुतोष त्रिपाठी, डॉ दुर्गेश श्रीवास्तव, ई.डी.पी. प्रमुख धर्मेन्द्र श्रीवास्तव, नंदन श्रीवास्तव, सुबी खान, रिकेश्वर प्रसाद विश्वकर्मा, डेविड पांडेय, शिवम टंडन, उमेश वर्मा, रवेंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव सहित सैकड़ों शिवरार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...