एमएलसी ने आरसीसी सेंटर का किया लोकार्पण

एमएलसी ने आरसीसी सेंटर का किया लोकार्पण
बस्ती- विकास क्षेत्र साऊंघाट के ग्राम पंचायत गंधारिया गजराज में बुधवार को ग्राम प्रधान तीजराम यादव की अध्यक्षता में आरसीसी सेन्टर एवं दो इंटर लाकिंग सड़क का लोकार्पण कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंशी द्वारा तीनों शिलापटो का लोकार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। ब्लाँक प्रमुख अभिषेक कुमार, जिला पंचायत सदस्य विद्यामणि सिंह, बीडीओ मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं ग्राम प्रधान तीजराम यादव द्वारा बुके देकर एवं माला पहना कर मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने मॉ एवं बहनों की चिंता करते हुए और उन्हे भी समाज में आगे लाने के लिए सदन में 33% आरक्षण दिलाया है। जिससे मॉ एवं बहने सदन में बैठकर कानून बनाने में हिस्सा ले सकें। ज्योतिबा फूले के त्याग आदर्शो एवं चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने माताओ, बहनों के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए 13 करोड़ लोगों कों उज्जवला गैस कनेक्शन दिया हैं। 12 करोड़ शौचालय, 18 हजार गांव को मुफ्त बिजली कनेक्शन दिया हैं। लोगों को गंभीर बिमारी हो जाने पर जेवर बेचना, खेत बेचना या गिरवी रखना पड़ता था। जिसकी चिंता करते हुए पांच लाख का मुफ्त दवा कराने के लिए आयुष्मान कार्ड बनवाया। जिसमें 55 करोड लोग पात्र योजना का लाभ उठा रहे है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान तीजराम यादव, विनय यादव, महेंद्र चौधरी, राकेश पाण्डेय, जावेद अहमद, सुभाष चौरसिया, मनमोहन मिश्रा, राजन, राजेश प्रताप सिंह, विजय पाल सिंह, अरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।