एक देश एक चुनाव के लिये ग्रामीणों ने भरी हुंकार

Oplus_16908288
एक देश एक चुनाव के लिये ग्रामीणों ने भरी हुंकार !
रैली निकाल कर ग्रामीणों को किया जागरूक !
ब्यूरो रिपोर्ट – दिलशाद अहमद
बहराइच। रिसिया के ग्राम खैरी दिकौली के ग्रामीणों ने एक देख एक चुनाव का समर्थन करते हुए रैली निकाली। ग्रामीणों का कहना है आने वाले वर्षों मे सभी चुनाव एक साथ किये जाने का आह्वान किया।
ग्राम पंचायत खैरी दिकौली मे प्रेम कुमार वर्मा के नेतृत्व ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों मे एक देश एक चुनाव के का समर्थन करते हुए रैली निकाली। इस दर्जनों की संख्या मे लोग एक जुट होकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए एक देश एक चुनाव को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया। प्रेम कुमार वर्मा के नेतृत्व मे निकाली गई रैली को संबोधित करते हुए कहा की आगामी दिनों मे होने वाले सभी चुनाव एक साथ संपन्न हो जिससे देश पर आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ हो और समय भी बचे। इसके अतिरिक्त यातायात व्यवस्था व लोगो को बार-बार वोट डालने के लिये परेशानी न हो। इस मौके पर राजेन्द्र कुमार, हरिश्चंद्र प्रसाद, राम राज वर्मा, प्रधान नरेंद्र कुमार वर्मा, गंगा राम आदि समेत दर्जनों लोग रैली मे शामिल हुए।