ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बाइक आमने सामने भिड़ी,4 घायल

ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बाइक आमने सामने भिड़ी,4 घायल
ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद
आज का भारत लाइव
थाना रिसिया के ग्लोबल स्कूल आफ लार्निग के निकट सड़क पर एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ गई,इस भिडंत से 4 लोग घायल हो गए है। जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उनका इलाज चल रहा है
थाना रिसिया के जाटेसर तिराहे से रिसिया , इटकौरी मार्ग पर सुबह साढ़े दस बजे ग्लोबल स्कूल के निकट बहराइच जा रहे एक ई रिक्शा को बचाने के चक्कर में दो बाइक आपस में भिड़ गई,इस भिडंत में थाना रिसिया क्षेत्र के निबिया हुसैन पुर निवासी हसीमुद्दीन पुत्र सलीमुद्दीन वर्ष16, तेलिया गांव के हमजा पुत्र नफीस घायल हुए,वही दूसरी बाइक के सवार थाना दरगाह के देवरा बाग निवासी नसीम पुत्र सलीम वर्ष 28,सलीम पुत्र हकीमवर्ष 55 को भी चोटे आई है।
इन सभी को रिसिया चौकी के प्रभारी बिहारी सिंह यादव बड़ी तत्परता के साथ समय से इलाज केलिए स्वयं घायलो को उठाकर वाहनों के जरिए निजी अस्पताल को भेजा है।जिसकी सराहना भी हो रही है।