एडीएम की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन/फसल अवशेष को खेतो में न जलाये जाने से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित
*एडीएम की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन/फसल अवशेष को खेतो में न जलाये जाने से सम्बंधित बैठक हुई आयोजित।*
संत कबीर नगर 28 अक्टूबर 2024।को जिलाधिकारी महेन्द्र सिंह तंवर के निर्देश के क्रम में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश की अध्यक्षता में पराली प्रबंधन/फसल अवशेष को खेतो में न जलाये जाने से सम्बंधित समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी जयकेश त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह उपस्थित रहे।
उप निदेशक कृषि डा0 राकेश कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि मा0 सर्वाेच्च न्यायालय एवं मा0 राष्ट्रीय हरित अधिकरण द्वारा पराली एवं फसल अवशेष जलाये जाने पर रोक लगाई हुई है। जिससे कि प्रदूषण का रोकथाम की जा सके। जनपद में धान की कटाई प्रारंभ हो चुकी है जिसमें तहसील स्तरीय पर सचल दस्ते के द्वारा निगरानी की जाएगी एवं राजस्व व कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिकों के द्वारा पराली जलाए जाने की रोकथाम की जाएगी। उन्होंने बताया कि यदि कोई किसान 02 एकड़ से कम भूमि पर पराली जलाता है तो 2500 रुपए, दो से पांच एकड़ पर ₹5000 एवं 05 एकड़ से अधिक भूमि पर ₹15000 पर्यावरण क्षतिपूर्ति वसूल की जाएगी। इसी प्रकार यदि कोई कंबाइन हार्वेस्टर बिना एक्स्ट्रा मैनेजमेंट सिस्टम एवं पराली संकलन यंत्र के चलते हुए पाया जाएगा तो एक्ट के अंतर्गत उसे सीज किए जाने की कार्रवाई की जाएगी। उपनिदेशक कृषि द्वारा बताया गया कि जनपद में अब तक अनुदान पर वितरित 125 फार्म मशीनरी बैंक व कस्टम हायरिंग सेंटर एवं 164 पराली प्रबंधन के यंत्र के माध्यम से धान की पराली का प्रबंध किया जाएगा। जिसमें उन्हें बारीक टुकड़ों में काटकर खेत में मिलने से लेकर खेत से पराली को इकट्ठा कर गौशाला व सीबीजी प्लांट तक पहुंच जाने के निर्देश दिए गए। गत वर्ष कुल 32 पराली जलाए जाने की घटनाओं की पुष्टि हुई थी। जिसमें रुपए 80000 जमाने के रूप में अधिरोपित किया गया था। अपर जिलाधिकारी ने उप कृषि निदेशक सहित समस्त सम्बंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि खेतों में फसल अवशेष को न जलाने हेतु जागरूक करें तथा फसल अवशेष को खेतों में जलाने से होने वाली हॉनियों को भी बताये तथा इसका प्रचार-प्रसार कराते रहे।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर शैलेश कुमार दूबे, उप जिलाधिकारी धनघटा रमेश चन्द्र, उप जिलाधिकारी मेंहदावल उत्कर्ष श्रीवास्तव, समस्त तहसीलदार, जिला कृषि अधिकारी डा0 सर्वेश कुमार यादव सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
