दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
संत कबीर नगर । दुष्कर्म के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी हौसिला उर्फ करीमन पर बहला फुसलाकर कर अपहरण करके दुष्कर्म करने का आरोप लगाया गया है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय रवाना किया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।
थानाध्यक्ष श्याम मोहन ने बताया कि प्रकरण बखिरा थानाक्षेत्र के एक गांव का है । मामले में पीड़िता की मां ने अभियोग पंजीकृत कराया है । वादिनी का आरोप है कि उसकी पुत्री को आरोपी बहला-फुसलाकर अपहरण कर लिया है । आरोपी हौसिला उर्फ करीमन पुत्र शिव कुमार ग्राम सजनापार थाना सहजनवां जनपद गोरखपुर का रहने वाला है । थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को उप निरीक्षक शम्भूराम ने साहपट्टी तिराहे से गिरफ्तार किया । गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया । न्यायालय ने आरोपी को जेल भेज दिया ।