डी.एम. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नार्काे को-आर्डिनेशन समिति की बैठक

0

Oplus_16908288

डी.एम. की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई नार्काे को-आर्डिनेशन समिति की बैठक !

ब्यूरो रिपोर्ट -दिलशाद अहमद

बहराइच 17 अप्रैल।  नारकोटिक्स पदार्थाे के संचरण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय नार्काे को.आर्डिनेशन कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बेहतर ताल.मेल एवं समन्वय के साथ प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई करते हुए नारकोटिक्स पदार्थाे के अवैध संचरण एवं बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये। डीएम ने कहा कि सभी एजेन्सियों के बीच संवादहीनता की स्थिति नहीं होनी चाहिए। यदि कोई सूचना प्राप्त होती है तो सभी सम्बन्धित एजेन्सी सूचनाओं को एक-दूसरे के साथ शेयर करते हुए तत्काल प्रभावी प्रवर्तन कार्रवाई कर नियमानुसार सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्यवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि जिस स्थान पर नारकोटिक्स संबंधित अपराध ज्यादा हों उनकी मैपिंग कर संवेदनशीलता श्रेणी की पहचान की जाय।  बैठक के दौरान डी.एम. ने सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिया कि विगत बैठक में दिये गये निर्देशों की अनुपालन आख्या तत्काल उपलब्ध कराएं। डीएम ने अपराध निरोधक एजेन्सियों को निर्देश दिया कि किसी भी कार्रवाई के दौरान नारकोटिक्स और ड्रग्स की ज़ब्त की गयी मात्रा तथा उस सम्बन्ध में की गयी कार्यवाही का विवरण समिति की बैठक में अनिवार्य रूप से प्रस्तुत किया जाय। डीएम ने प्रवर्तन इकाईयों को निर्देशित किया कि नेपाल बार्डर पर एक संयुक्त टीम का गठन किया जाय, जिससे रात्रि में अन्तर्राजीय बसों की सघन तलाशी की जाय ताकि मादक पदार्थों के संचरण पर प्रभावी अंकुश जगाया जा सके। उन्होेंने कहा कि संदिग्ध स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई की जाय जिससे कि प्रतिबंधित मादक पदार्थों की बिक्री पर अंकुश लगाया जा सके। डी.एम. ने कहा कि वनाच्छादित सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी व वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही निरंतर जारी रखी जाय। औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिया गया कि मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान संचालित कर प्रतिबंधित नशीली औषधियों की बिक्री पर प्रभावी अंकुश के साथ यह भी सुनिश्चित किया जाय कि चिकित्सक के परामर्श के अनुसार ही दवाओं की बिक्री की जाय तथा सम्बन्धित मेडिकल स्टोर्स द्वारा उनका लेखा-जोखा रजिस्टर में अंकित किया जाय। डीएम ने निर्देश दिया कि मादक पदार्थों की बिक्री एवं संचरण के लिए संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर वहां सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाय। उन्होंने औषधि प्रशासन विभाग को निर्देश दिया कि अन्तर्राष्ट्रीय सीमा होने के कारण एक अतिरिक्त ड्रग इंस्पेक्टर की तैनाती हेतु शासन को पत्र भेजा जाय। उन्होंने कहा कि अवैध मादक पदार्थों के नमूने परीक्षण हेतु भेजे जाने का ब्योरा प्रत्येक बैठक में ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा प्रस्तुत किया जाय। डी.एम. मोनिका रानी ने डीआईओएस को निर्देश दिया कि युवा पीढ़ी विशेषकर छात्र.छात्राओं को नशीले पदार्थों से दूर रखने के लिए संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर उसे क्रियान्वित भी कराएं। अपराध निरोधक एजेंसीज को आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्यशाला का निरन्तर आयोजन कर तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें। समाज कल्याण अधिकारी को नशामुक्ति एवं पुनर्वास कार्यक्रम संचालित करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि नशे की आदत से खराब स्वास्थ्य और सामाजिक पारिवारिक रूप से जूझ रहे व्यक्तियों को सही रास्ते पर लाने हेतु मनोवैज्ञानिक एवं चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराये जाने की पहल की जाय। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह द्वारा पुलिस एवं आबकारी व औषधि प्रशासन विभागों की संयुक्त टीम को मेडिकल स्टोरों की संघन चेकिंग अभियान चलाये जाने के निर्देश दिये गये। उन्होंने सुझाव दिया कि नेपाल सीमा से सटे गांवों में कुछ पोस्ट स्थापित किये जायें जिससे कि सीसीटीवी के माध्यम से आने-जाने वाले संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी की जा सके। इसके अलावा अन्य बिन्दुओं पर चर्चा कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा.निर्देश दिये गये। इस अवसर पर डीएफओ कतर्नियाघाट बी. शिवशंकर, एसएसबी 59वीं बटालियन के कमाण्डेन्ट कैलाश चन्द्र रमोला व 42वीं बटालियन कमाण्डेंट गंगा सिंह उदावत, एडीएम गौरव रंजन श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानंद कुशवाहा ग्रामीण के दुर्गा प्रसाद, एसडीएम मिहींपुरवा अश्वनी पाण्डेय, नानपारा की सुश्री अंजनी यादव, सदर की श्रीमती पूजा चौधरी, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह, अभिहित अधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...