दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा

0

*प्रेस विज्ञप्ति।*

👉 *दिनांक 07 दिसम्बर 2024 को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जाएगा।*

      संत कबीर नगर । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कर्नल बी. के. शुक्ला (अ०प्रा०) ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस को लेकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय की ओर से आमजन के जरिये भी धनराशि जुटाई जायेगी। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के द्वारा कुल 419 विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं को प्रतीक झण्डे (स्टीकर) एवं कार झण्डे का वितरण किया गया है, जिन विभागों/संस्थाओं द्वारा धनराशि समय से नहीं जमा किया जायेगा, उन्हे प्रत्येक माह अनुस्मारक दिया जायेगा ताकि समयान्तर्गत एकत्रित धनराशि जमा कर सके।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि 07 दिसम्बर 2024 को आयोजित होने वाले सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय को प्रतीक झण्डे (स्टीकर) लगाकर तथा स्मारिका 2024 का विमोचन कराया जायेगा । गणमान्य व्यक्तियों, उद्योगपतियों, जनपद वासियों, विभागों एवं शिक्षण संस्थाओं से अपील किया जा रहा है कि वे अधिक से अधिक दान देने कष्ट करें। यह विदित हो कि सन् 1949 से 07 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस मनाया जा रहा है। यह दिवस शहीदों और वर्दी धारियों के सम्मान में मनाया जाता है। दिव्यांग सैनिकों, शहीद सैनिकों की पत्नियों एवं शहीद सैनिकों के आश्रितों के देखभल के लिए धनराशि जुटाई जाती है। इस दिन थल सेना, नौ सेना तथा वायु सेना के जवानों की ओर से दी गई सेवाओं को याद किया जाता है। समस्त से अपील की जाती है कि धनराशि का चेक, बैंक ड्राफ्ट एवं फत् कोड से जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के खाते में दिनांक 31 मार्च 2025 तक जमा किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...