धनघटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया 112 की उपयोगिता ।

0

Oplus_16908288

धनघटा में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया 112 की उपयोगिता ।

– +नम्बर 1,सेवाएं अनेक, 112 के तहत धनघटा तहसील गेट पर खेला गया नुक्कड़ नाटक ।

धनघटा- सन्तकबीर नगर ।

धनघटा तहसील गेट के सामने बुधवार को नंबर एक सेवाएं अनेक के तहत 112 हेड ऑफिस लखनऊ इंस्पेक्टर अमित कुमार शुक्ला के नेतृत्व में एक नुक्कड़ नाटक खेला गया। इस नाटक के माध्यम से टोल फ्री नंबर 112 के बारे में विस्तार से मौजूद ग्रामीणों को समझाया गया।

उक्त नाटक में अभिनय के माध्यम से यह समझाने का प्रयास किया गया कि किस प्रकार टोल फ्री नंबर 112 विभिन्न घटनाओं में उपयोगी है। अभिनय कर रहे कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से लोगों को समझाया कि 112 पर काल कर आम जनमानस छेड़छाड़, मारपीट, सड़क दुघर्टना आदि जैसी अन्य अनेक समस्याओं से निजात पाने के लिए त्वरित प्रशासनिक सहायता प्राप्त कर सकता है। इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यह समझाने की कोशिश की गई कि उक्त टोल फ्री नंबर हर समय उपलब्ध रहने वाला नंबर है। कलाकारों ने उपस्थित लोगों को अपने गाढ़े समय में उक्त नंबर की सहायता लेने के लिए प्रेरित भी किया। इस दौरान वहां मौजूद लोगों को किट भी दिया गया। इस अवसर पर हेड ऑफिस 112 इंस्पेक्टर अमित कुमार शुक्ला के अतिरिक्त दुर्गेश कुमार यादव 112 जिला संत कबीर नगर,इंस्पेक्टर धनघटा जय प्रकाश दुबे, क्राइम ,इंस्पेक्टर राहुल सिंह यादव, एसआई राम दरस यादव, एसआई अनिल राय, एसआई तूफानी यादव, चालक अवनीत कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...