डीसीएम – बाइक की भिड़न्त में बाइक चालक घायल!!
डीसीएम – बाइक की भिड़न्त में बाइक चालक घायल!!

बस्ती- वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पड़िया हनुमानगंज मार्ग के गंधरिया फैज गॉव के सामने डीसीएम व बाइक की सीधी भिड़न्त हो गई। जिसमें बाइक चालक विपरीत दिशा में जाकर मिनी डीसीएम में बाइक सहित घुस गया। सूचना पर पहुँची वाल्टरगंज पुलिस ने घायल को परिजनों को सुपुर्द करते हुए जिला अस्पताल भिंजवाया गया।
रूधौली थाना क्षेत्र के मुड़ाडिहा कला गॉव निवासी 38 वर्षिय अर्जुन पुत्र दीनानाथ जो अपनी वाइक से जमदाशाही से अपने घर जा रहा था। अभी ये वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के गंधरिया फैज गाँव के पास पहुँचा ही था कि सामने से आ रही मिनी डीसीएम के आगे अनियंत्रित होकर बाइक सहित घुस गया। गनीमत रहा कि मिनी डीसीएम चालक पावर ब्रेक मारकर अपनी गाड़ी को रोक लिया। इस घटना में बाइक चालक का सिर फट गया और बाइक डीसीएम में फंसी रहीं। सूचना पर पहुँची पुलि…
