दीनबंधु महाविद्यालय के संस्थापक की मनाई गई 19 वीं पुण्य तिथि !

0

दीनबंधु महाविद्यालय के संस्थापक की मनाई गई 19 वीं पुण्य तिथि !
अश्रुपुरित नेत्रों से संस्थापक के पुत्रों के साथ शिक्षाविदों ने किया नमन !


बस्ती- दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ मझौंआमीर के संस्थापक स्व श्री रामराज चौधरी की 19 वीं पुण्य तिथि उनके पैतृक निवास स्थान के साथ ही दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ पर नम ऑखों से मनाई गई। इस दौरान महाविद्यालय की संरक्षिका गीता चौधरी, प्रबंधक हरिशंकर चौधरी, उपप्रबंधक रविशंकर व आबकारी निरीक्षक उमाशंकर चौधरी (पीसीएस) द्वारा संस्थापक के चित्र पर पुष्प अर्पित कर पिता के बताएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया। शिक्षाविद पिता के आदर्शों पर चलते हुए क्षेत्र के युवा, युवतियों के मध्य शिक्षा की ज्योति जलाएं रखने का पुनः तीनों भाईयों ने क्षेत्र व समाज के लोगों से संकल्प लिया हैं।
सर्व विदित हैं कि इस अत्यंत विछडे क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले स्व श्री रामराज चौधरी क्षेत्र के मालवीय जी के नाम से पुकारे व जाने जाते थे। इनके द्वारा सिद्धार्थनगर में दीनबंधु इंटर कॉलेज नदॉव, दीनबंधु रामराज आईटीआई तेनुआ, दीनबंधु ग्लोबल आईटीआई जिगिना तथा दीनबंधु महाविद्यालय तेनुआ की स्थापना कर इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाया गया है। जिससे यहां के गरीब छात्र-छात्राएं बेहतर शिक्षा प्राप्त कर इन शिक्षण संस्थानों, देश व समाज के साथ खुद का नाम रौशन कर रहे हैं।
प्रबंधक हरिशंकर चौधरी, उपप्रबंधक रविशंकर चौधरी व उमाशंकर चौधरी ने कहा कि स्व पिताश्री रामराज चौधरी का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिन्होंने पिछड़े क्षेत्रों में शिक्षण संस्थाएं एवं तकनीकी विद्यालयों की स्थापना कर शिक्षा की पुरजोर अलख जगाएं है। हम तीनों भाई उनके द्वारा बताए हुए मार्गो एवं उनके आदर्शों पर चलते हुए इनके धरोहर को अग्रसर करने में लगे हुए हैं। श्री चौधरी ने कहा कि क्षेत्र के गरीब छात्र-छात्राओं की फीस पिता जी की तरह हम लोग भी भर कर शिक्षा से जोड़े रखे हुए हैं। पिता श्री के न रहने पर आज भी पुज्यनीया माता श्रीमती गीता चौधरी जी विद्यालय परिवार के समस्त लोगों का ख्याल हम तीनों भाईयों की तरह करती हैं।
इस अवसर पर लक्ष्मण पटेल इंटर कॉलेज के प्रबंधक जवाहर लाल वर्मा, समाजसेवी विद्यासागर चौधरी, जोखन प्रसाद चौधरी, सतीश सिंह, राकेश चौधरी, प्रेमचंद चौधरी, आदित्य ऊर्फ विटटू सिंह, राकेश पांडेय, संजय गुप्ता, रीना राव, आकॉक्षा, अनन्या, कुँवर कार्तिकेय, मारूफ आलम, सुरेन्द्र गौतम सहित महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, अध्यापक गण एवं क्षेत्र के सम्भ्रांत लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...