डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक_

0

*_डीएम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक_* 

 

*_ब्यूरो रिपोर्ट दिलशाद अहमद_*

    *_आज का भारत लाइव_*

         *_बहराइच यूपी_*

 

बहराइच 20 दिसम्बर। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने कलेक्ट्रेट सभागार में सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। कल देर शाम आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने बैठक में उपस्थित सभी विभागीय अधिकारियों से उनके विभागों द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में हुई प्रगति के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि जनसेवा और शिकायतों के निस्तारण में तेजी लायें तथा इसी उद्देश्य के दृष्टिगत जनपद में चलाए जा रहे ‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’ को सफल बनाए जाने के लिए अपना महत्तम योगदान दें।

बैठक के दौरान उन्होंने फैमिली आईडी, मनरेगा चारागाह, अन्नपूर्णा भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र निर्माण, पेंशन, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, कन्या सुमंगला योजना, शौचालय एवं 5वां व 15वें वित्त व्यय की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा के दौरान उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप प्रगति न पाए जाने पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि कार्य में शिथिलता अथवा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित का वेतन बाधित किया जाएगा। फैमिली आईडी की समीक्षा के दौरान उन्होंने पंचायत सहायकों की लचर कार्यशैली पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सभी पंचायत सहायक नियत समय पर कार्यालय में उपस्थित रहें और अपने दायित्वों का भली प्रकार निर्वहन करें अन्यथा उनके विरुद्ध यथोचित अनुशासनिक कार्रवाई प्रस्तावित की जाएगी।

डीएम मोनिका रानी ने निर्देश दिया कि ‘‘सुशासन सप्ताह 2024-प्रशासन गांव की ओर’’ अभियान का आयोजन चल रहा है इसमें सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं से लाभार्थियों को पेंशन, आयुष्मान कार्ड, राशन कार्ड, पीएम किसान सम्मान, फार्मर रजिस्ट्री, आवास, स्वास्थ्य विभाग की सेवाएं, आधार कार्ड इत्यादि योजनाओं से लाभान्वित करें। डीएम ने उपस्थित बीडीओ को निर्देशित किया कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिवों का वेतन बाधित किया जाय। उन्होंने कहा कि आधार कार्ड में संशोधन जैसी विभिन्न योजनाओं में गतिशील प्रगति के लिए कॉमन सर्विस सेंटरों को भी जोड़ा जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि इस हेतु कामन सर्विस सेण्टर चलाने वाले आपरेटरों की बैठक कराकर उन्हें उनके दायित्वों के प्रति सजग किया जाए और उनके द्वारा कृत कार्यों की मॉनीटरिंग भी की जाए। उन्होंने सीआरएस के माध्यम से जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने तथा पात्र व्यक्तियों का शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश देते हुए कहा कि बनाए जाने वाले प्रमाण पत्रों का रैंडम वेरीफिकेशन भी कराया जाए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग, विधवा अथवा वृद्धावस्था पेंशन में आने वाली दुश्वारियों यथा ई-केवाईसी व एनपीसीआई आदि का तत्काल निस्तारण करें।

डीएम ने जनपद में संचालित अन्नपूर्णा भवन, पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र के शेष निर्माणकार्य को यथाशीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए और कहा कि माननीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से पूर्ण हो चुके भवनों/ केंद्रों का लोकार्पण कराया जाय। डीएम ने सीएमओ से 70 साल के ऊपर वृद्धजनों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की प्रगति के बारे में जानकारी की। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय कुमार, डीडीओ/प्रभारी डीपीआरओ राज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, एलडीएम, समस्त बीडीओ, पंचायत सचिव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...