डीएम की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड नगर परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

0

डीएम की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड नगर परिषद की बैठक का हुआ आयोजन

 

संत कबीर नगर : जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश जनपद संत कबीर नगर के तत्वाधान में आयोजित जिला कार्य परिषद की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सत्र 2024-25 में सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक, बेसिक के समस्त विद्यालयों में लगभग 100 दलों का पंजीकरण करने का लक्ष्य दिया गया और जिस विद्यालय में स्काउट गाइड प्रशिक्षण नहीं कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराई जाए जिसका आदेश जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी व संबंधित अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराते हुए कार्रवाई करने का आदेश जारी किया गया।
जिला सचिव रवि प्रकाश श्रीवास्तव ने बैठक का संचालन करते हुए संस्थान में होने वाले विभिन्न गतिविधियों और समस्याओं आदि के बारे में जिलाधिकारी को अवगत कराया।
बैठक में जिलाधिकारी ने स्काउट भवन के लिए रू 50000 का सहयोग राशि तथा मगहर महोत्सव के स्काउट सेवकों के लिए 51000 रुपए सहयोग राशि देने का आदेश दिया जिससे पूरे जनपद में सेवा शिविरों का संचालन सुचारू ढंग से किया जा सके। कार्यक्रमों को सालाना कैलेंडर के रूप में जारी किया जाए और जनपद में लगने वाले समस्त सेवा कार्य तथा बाढ़, धान में या गेहूं कटाई व तमाम त्योहार पर नवरात्रि शिवरात्रि /मकर संक्रांति/ स्नान बीडहर घाट में 21000 रुपए का अनुदान देने का आश्वासन दिया व तमाम आगजनी और ट्रैफिक व्यवस्था में सहयोग देने के लिए विभाग को निर्देशित किया गया।
एडल्ट विद्यालयों में अनिवार्य रूप से प्रशिक्षण कराया जाए जिसमें संस्था की आय बढ़ाई जा सके और तमाम विद्यालयों में स्काउट प्रशिक्षण व दर पंजीकरण, नवीनीकरण को एक माह में संपन्न करने का निर्देश दिया गया। जिसमें जिला मुख्य आयुक्त हरिश्चंद्र नाथ जिला विद्यालय निरीक्षक, अमित कुमार सिंह उपाध्यक्ष बेसिक शिक्षा अधिकारी, दिलीप कुमार जिला क्रीड़ा अधिकारी, डॉ राकेश सिंह स्काउट कमिश्नर, डॉक्टर सबीहा मुमताज प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इंटर कॉलेज खलीलाबाद, एडल्ट आयुक्त गाइड श्रीमती निशा यादव, जिला आयुक्त गाइड , डॉ प्रीति सिंह रेंजर आयुक्त, डॉ अभिषेक कुमार सिंह एडल्ट आयुक्त स्काउट भूपेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य हरिहरपुर प्रदीप श्रीवास्तव आयुक्त कब मुजीबुल्लाह सहायक आयुक्त, नौशाद अली सिद्दीकी सहायक प्रदेशिक संगठन आयुक्त बस्ती मंडल बस्ती मनोज कुमार अनिल जिला स्काउट मास्टर अमरेश बहादुर सिंह जिला प्रशिक्षण आयुक्त अमित कुमार पटेल रोवर रमेश चंद्र यादव जिला संगठन आयुक्त इंदु यादव जिला आयुक्त बुलबुल अभिमन्यु सिंह प्रधानाचार्य शिक्षा मुकेश कुमार स्काउट मास्टर हीरालाल इंटर कॉलेज प्रमोद कुमार त्रिपाठी प्रचार प्रभादेवी पीजी कॉलेज यूनुस अख्तर खान प्रधानाचार्य मौलाना आजाद इंटर कॉलेज वर्षा चौहान जिला गाइड सहायककमिश्नर मीरा भारती डीसी गाइड कुमारी बबिता जिला संगठन आयुक्त गाइड उमर सिद्दीकी स्काउट मास्टर मौलाना आजाद इंटर कॉलेज कृष्णा पांडे प्रधानाचार्य शिव शंकर चतुर्वेदी , रजिया, उपमा, प्रीति आदि उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending Story

आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808... # आवश्यकता है जनपद संतकबीर नगर से एंकर /कम्प्यूटर आपरेटर (डिजाइनिंग और हिन्दी टाइपिंग अनिवार्य ) की .. सम्पर्क सूत्र- 9236660818..9453104808...