डीएम के जनता दर्शन के आदेश पर संक्रमणीय भूमि की पैमाइस का डीएम ने किया भौतिक सत्यापन

डीएम के जनता दर्शन के आदेश पर संक्रमणीय भूमि की पैमाइस का डीएम ने किया भौतिक सत्यापन
लेखपाल व कानूनगो की थपथपाई पीठ
बस्ती- तहसील क्षेत्र रूधौली के विकास खंड साऊंघाट की ग्राम पंचायत पैंड़ा खरहरा का राजस्व पुरवा पचदेऊरी निवासिनी विधवा अमीना खातून पत्नी स्व मुख्तार अहमद द्वारा जिलाधिकारी रवीश कुमार गुप्ता के जनता दर्शन में 12 जुलाई 24 को एक प्रार्थना-पत्र दिया गया था। प्रार्थना-पत्र में लिखी थी क़ि मै विधवा अमिना खातून अपनी कम दिमाग की पुत्री अजमीरा खातून के साथ रहती हूँ। मेरे सगे पटटीदार मोहम्मद हुसेन व इनकी पत्नी नुरून निशां द्वारा मेरी पैतृक जमीन को मारपीट व गाली देकर हड़पना चाहते हैं। डीएम के जनता दर्शन के निर्देश पर 4 अगस्त 24 को तहसील रूधौली के कानूनगो संतोष कुमार शुक्ला, लेखपाल रणविजय सिंह, हबीबुल्लाह, आरक्षी हरिशंकर यादव, अवधेश यादव, धर्मेन्द यादव, मआ प्रियंका यादव, गुरुप्रीत कौर की मौजूदगी में पैमाइस किया गया था। जिसमें अमीना खातून के नाम दर्ज संक्रमणीय भूमिधरी गाटा संख्या 239/0.407 हेक्टेयर को आपसी सहमति के आधार पर पट्टीदारों एवं ग्रामीणों की मौजूदगी में पैमाइस कर निस्तारण किया गया था।
वृहस्पतिवार की दोपहर में जिलाधिकारी रबीश कुमार गुप्ता मय राजस्व टीम के साथ पीड़िता अमिना खातून के खेत में पहुँचे। जहाँ पर मौजूद अमिना खातून से इस संबंध में पुंछतांछ किये। डीएम ने पुंछा कि अब आपको कोई प्रताडित या परेशान तो नहीं करता हैं न। जिस पर अमिना खातून ने कहा कि नहीं साहब। कहीं कि पैमाइस के दौरान राजस्व टीम द्वारा मेरे संक्रमणीय भूमि को अलग करते हुए मेड़बंदी करवा दिया गया था। जिस पर अब मेरा कब्जा हैं। इस समस्या के समाधान पर डीएम ने लेखपाल रणविजय सिंह, कानूनगो संतोष कुमार शुक्ला, विजेन्द कुमार, उग्रनाथ उपाध्याय की पीठ थपथपाते हुए शाबासी दिया हैं। कहा कि आप सब इसी तरह से काम करते रहें।
इस अवसर पर लेखपाल रणविजय सिंह, विजेन्द्र कुमार, उग्रनाथ उपाध्याय, मुन्ना वर्मा, अमिना खातून, आशिया खातून मौजूद रहीं।