दसिया पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी पंचर ट्राली से भिड़ा प्राइवेट बस

दसिया पेट्रोल पम्प के पास सड़क किनारे खड़ी गन्ना लदी पंचर ट्राली से भिड़ा प्राइवेट बस
बस्ती- रूधौली थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित दसिया चौराहे के पास स्थित पेट्रोल पंप के पास खड़ी गन्ना लदी ट्राली से प्राइवेट बस टकरा गई। बस की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का आधा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। बस में बैठे कुछ यात्रियों को गंभीर चोटे भी आई है। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी विशुनपुरवा रामभवन प्रजापति ने एंबुलेंस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रूधौली भिजवाया गया। चौकी प्रभारी ने बताया कि बस चालक सिद्धार्थ नगर के बांसी कोतवाली क्षेत्र के गुड्डू पुत्र अजहर हुसैन जो रोज की भांति लखनऊ से वापस लौट रहे थे। कि दसिया के पास खड़ी गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली से टकरा गये।जिसमें बस ड्राइवर सहित अन्य छः लोग और भी घायल हो गये हैं। थानाध्यक्ष चन्दन कुमार ने बताया कि एक गन्ना लदी ट्राली जो पंचर थी और सड़क किनारे खड़ी थी। ट्रेक्टर चालक जैक लेन हेतु चौराहे पर गया हुआ था।उसी दाम्यान प्राइवेट बस पहुंची और ट्राली से टकरा गई।