दर्जनो गांवो को जोड़ने वाली पुलिया महीनो से छतिग्रस्त

Oplus_131072
*दर्जनो गांवो को जोड़ने वाली पुलिया महीनो से छतिग्रस्त।*
👉 *पुनः निर्माण को लेकर ग्रामीण लगा रहे अधिकारियो के चक्कर।*।
👉 *जान जोखिम में डालकर ग्रामीण व राहगीर चलने को है मजबूर।*
👉 *बड़ी दुर्घटना के इन्तजार मे मूक दर्शक बन बैठे अधिकारी।*
आज दिनांक 16 दिसंबर 2024मास्टर रामनगर राम सुरेश चौरसिया सदस्य जिला पंचायत वार्ड नंबर 18, संत कबीर नगर ने अपने लेटर पैड पर डीएम को लिखित ज्ञापन सौंपा,जिसमें कठिनईया नदी से लगे विषया हन्नु गांव के पास नहर पर चार महीने पूर्व ध्वस्त हुए पुल जो 15 वर्ष पूर्व बनाया गया था ।लेकिन पुल 3 सितंबर 2024 को ही ध्वस्त हो गया जिसमें 3 से 4 राह गीरों को काफी चोटे आई थी घायल व्यक्तियों को जिला अस्पताल भेजा गया था जिसमें से एक व्यक्ति को सीएचसी ने रेफर कर दिया उक्त घटना की जानकारी राजस्व विभाग पी डब्ल्यू डी विभाग ,जिला पंचायत विभाग को दी गई , जिसके उपरांन्त उक्त विभाग के कर्मचारियों द्वारा जेई को लेकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था, लेकिन 4 महीने बीत जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा ध्वस्त पुल के बारे में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। इस पुल से आसपास के गांवो से 25 से 30 हजार आबादी प्रभावित हो रही है । पुल क्षतिग्रस्त होने से किसान राहगीर तथा छात्र-छात्राओं को कम से कम 8 से 10 किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करके दूसरे रास्ते से होकर आना जाना पड़ता है ।जिससे वहां के किसानों को खेती-बाड़ी करने व बच्चों तथा बच्चियों को पढ़ाई लिखाई के लिए बड़ी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीण लोग ध्वस्त पुल पर बांस बल्ली का पुल बनाकर इस पर से उसे पर आ जा रहे हैं इस पर शासन भी मौन बैठा है लगता है कि शासन किसी और बड़ी घटना के इंतजार में है । *रिपोर्ट – कैलाश पति मौर्य*