छंटनी के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्लाबोल, गोंडा में कार्य बहिष्कार से अंधेरा

छंटनी के खिलाफ बिजली कर्मियों का हल्लाबोल, गोंडा में कार्य बहिष्कार से अंधेरा
रिपोर्ट- अशोक कुमार श्रीवास्तव
गोंडा –
गोंडा जिले में बिजली कर्मचारियों ने 72 घंटे का कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। छंटनी के विरोध में सैकड़ों कर्मचारी सर्किल ऑफिस के बाहर धरने पर बैठे हैं। आंदोलन के दूसरे दिन अतुल सिंह ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “बीजेपी सरकार का मतलब सिर्फ धरना प्रदर्शन रह गया है, न रोजगार मिला न सम्मान।”
मध्यांचल अध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव के अनुसार, बातचीत के बावजूद 56 संविदा कर्मियों की छंटनी कर दी गई, और अब 2500 और कर्मचारियों की नौकरी खतरे में है।
रानीबाजार, नवाबगंज, करनैलगंज सहित कई क्षेत्रों में बिजली सप्लाई ठप हो गई है। संगठन ने चेताया—अगर मांगे न मानी गईं, तो आंदोलन और तेज़ होगा।